Tuesday, 11 February 2025

नोएडा न्‍यूज, 5 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा न्‍यूज, 5 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 5 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “फरवरी नहीं मार्च से शुरू होगी टिकट की बुकिंग, डीजीसीए ने कहा, लाइसेंस मिलने पर शुरू करें टिकट बुकिंग” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान के लिए टिकट बुकिंग शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। छह फरवरी से टिकट बुकिंग शुरू करने की घोषणा पर नागरिक उड्ययन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रोक लगाने की सलाह दी है। डीजीसीए ने एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिलने पर टिकट बुकिंग सेवा शुरू न करने का आदेश भी दिया है। अब उम्मीद है कि मार्च तक एयरपोर्ट के संचालन का लाइसेंस जारी हो जाएगा। इसके बाद ही विमानन कंपनियां हवाई रूटों के टिकट की बुकिंग शुरू करेंगी। यहां से व्यावसायिक संचालन शुरू करने की कवायद में तैयार कैलेंडर के अनुसार, फरवरी के दूसरे सप्ताह से टिकट बुकिंग शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया के चलते इस तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जबतक डीजीसीए से उड़ाने शुरू करने के लिए एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिल जाता, तब तक टिकट बुकिंग नहीं की जाएगी। हालांकि एयरपोर्ट संचालन की सभी कागजी प्रक्रिया के समय पर चलने का दावा किया गया है। दावा यह भी है कि फ्लाइट संचालन के लिए वैमानिकी सूचना प्रकाशन (एआईपी) भी हो चुका है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने नौ दिसंबर को रनवे पर सफल ट्रायल की रिकॉर्ड को एकत्र कर डीजीसीए को सौंपते हुए तीन जनवरी को ही एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया था, जिसे कंपनी को प्राप्त करने में एक माह से अधिक समय लगेगा। मार्च तक इसका प्रमाणीकरण (लाइसेंस) मिलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय, घरेलू व कार्गो फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग सेवा शुरू हो सकेगी।

 Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष आज आएंगे जिला अस्पताल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमॉन यांग आज जिला अस्पताल में टीकाकरण और कोल्ड चेन का जायजा लेने आएंगे। वह दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के पुराने कार्यालय पहुंचेंगे। मंगलवार को अधिकारी इसकी तैयारी में दिनभर लगे रहे। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। अधिकारियों ने खड़े होकर सफाई कराई। जायजा लेने के लिए सीडीओ विद्यानाथ शुक्ला और डीडीओ शिव प्रताप सिंह प्रमेय भी पहुंचे। केंद्र और प्रदेश की इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी व स्थानीय पुलिस ने भी निगरानी शुरू कर दी है। सबसे पहले फिलेमॉन यांग स्वास्थ्य विभाग की पुरानी कार्यालय में वैक्सीन की कोल्ड चेन देखेंगे। इसके बाद जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र को देखेंगे। साथ ही, ईवीआईएन पोर्टल और यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण का रेकॉर्ड भी देख सकते हैं।

Hindi News:

अमर उजाला ने 5 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “साइबर जालसाजों के चक्कर में फंसे सीनियर मैनेजर के 35 लाख रुपये डूबे”  शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जालसाजों ने शेयर में निवेश के नाम पर इंडियन ऑयल के सीनियर मैनेजर से 35 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हुआ है। सेक्टर-55 में रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच उनका काफी नुकसान हो गया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रेडिंग के संबंध में वीडियो देखा। इस वीडियो में बताए गए लिंक पर उन्होंने क्लिक किया, जिसके बाद वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। इस ग्रुप में कुछ लोगों ने उन्हें बेहतर रिटर्न दिलवाने के टिप्स दिए। इससे उन्होंने अपने अपने डिमैट अकाउंट से कुछ लाभ भी कमाया। इसके बाद ग्रुप में जुड़े लोगों की रिसर्च और काम के तरीके पर विश्वास हो गया, फिर ठगों ने उन्हें एक लिंक के माध्यम से उनका डीमैट अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए कहा और बेहतर रिटर्न का लालच दिया। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के बताए नौ खातों में अलग-अलग समय में 32 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगों ने पांच लाख रुपये के नुकसान होने की जानकारी दी, और रुपयों की मांग की। जब पीड़ित ने अपनी बची रकम को निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने उन्हें ग्रुप से निकाल दिया और संपर्क तोड़ लिया। पीड़ित ने गृह मंत्रालय के पोर्टल पर इसकी शिकायत की। डीसीपी साइबर प्रीति यादव का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन खातों की जांच की जा रही है।

 Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 5 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “जेल से छूटे युवक पर फायरिंग, राहगीर के पैर में लगी गोली” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि लुक्सर जेल से जमानत पर छूटा युवक स्वजन के साथ करीब चार गाड़ियों से कुछ दूर ही पहुंचा था। तभी पीछे से आए कार सवार उनकी गाड़ियों पर फायरिंग कर भाग निकले। एक राहगीर के पैर में गोली लगी है। एक कार की टक्कर से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। इसकी पहचान पीपलका गांव के योगेश के रूप में हुई। एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लापुर निवासी यश नागर का गांव के ही मनोज और कपिल नागर से विवाद हुआ था। यश ने मनोज और कपिल के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने यश के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को यह जमानत पर बाहर आया था। उसके स्वजन करीब चार गाड़ियों से उसे लेने पहुंचे थे। यश समेत अन्य स्वजन जेल से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे। पीछे से आए कार सवारों ने उनकी गाड़ियों पर फायरिंग की। दादूपुर निवासी राहगीर शेरू के पैर में गोली लगी। गाड़ियों में यश समेत अन्य लोग भाग निकले। एक गाड़ी साइड फाइव क्षेत्र की तरफ भागी। जो स्कूटी सवार से टकराई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक जागरण के 5 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “मारपीट कर रहे थे युवक, रोकने पहुंची पुलिस पर चलाई गोली” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में बेल्ट, बैट व डंडे से मारपीट कर रहे चार युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। गोली चलाने वाला युवक थार गाड़ी से फरार हो गया। तीन आरोपित मौके से गिरफ्तार किए गए। सरेराह हुई इस दुस्साहसिक घटना ने दहशत फैल गई। कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की ऐच्छर चौकी क्षेत्र में सेक्टर 36 के पास सर्विस रोड पर कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे हैं। पुलिस टीम पहुंची तो चार लोग एक दूसरे पर बेल्ट, बैट व डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने आरोपितों को समझाने का प्रयास किया, फिर भी मारपीट करते रहे। आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया तो आपस में मारपीट छोड़ पुलिस पर हमलावर हो गए। एक आरोपित ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा, जबकि गोली कुछ दूरी पर खड़ी थार गाड़ी में लगी। गोली चलाने वाला आरोपित हवाई फायरिंग करते हुए थार गाड़ी से भाग निकला। तीन आरोपितों को मौके से पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ब्रेजा कार सवार प्रिंस निवासी खानपुर, गौरव निवासी ग्राम डाढा, कोतवाली कासना और विवेक निवासी ग्राम इमलिया थाना ईकोटेक एक के रूप में हुई। फायरिंग कर भाग निकले आरोपित की पहचान जतिन निवासी पौवारी थाना ईकोटेक के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 दैनिक जागरण के 5 फरवरी के अंक में “डेढ़ वर्ष बाद चली प्राधिकरण की ‘जंग’ लगी कलम” शीर्षक से भी समाचार प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि डेढ़ वर्ष के संघर्ष के बाद वेलेंसिया होम्स सोसायटी अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) के संघर्ष को जीत मिली है। हाई कोर्ट ने नौ अगस्त के आदेश के अनुपालन में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ सीईओ एनजी रवि कुमार से पांच फरवरी को उपस्थिति के साथ मांगी है। नौ अगस्त को हाई कोर्ट ने बिल्डर को सोसायटी का हैंडओवर और जरूरी फंड एओए को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था। डेढ़ वर्ष के संघर्ष के बाद एओए को जीत मिली है। हवेलिया वेलेंसिया होम्स सोसायटी में एओए और बिल्डर के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है। हैंडओवर नहीं मिलने पर एओए ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। नौ अगस्त को हाई कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को छह सप्ताह में हैंडओवर दिलाने के लिए कहा। प्राधिकरण ने त्रिपक्षीय बैठक की। हैंडओवर नहीं मिल सका। एओए ने आदेश की अवहेलना को लेकर एक बार फिर हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। 15 जनवरी को हाई कोर्ट ने नौ अगस्त के आदेश के अनुपालन में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट को शपथ पत्र के साथ सीईओ एनजी रवि कुमार को उपस्थित होने के लिए आदेशित किया। प्राधिकरण ने 31 जनवरी को बिल्डर को सोसायटी एओए को हैंडओवर करने के लिए आदेशित किया।

नोएडा शहर की न्‍यूज, 4 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

 Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post