Thursday, 17 April 2025

नोएडा न्‍यूज, 8 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा न्‍यूज, 8 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 8 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “शेयर होल्डिंग में बदलाव की सूचना नहीं देने पर लगेगा प्रतिदिन जुर्माना, शेयर होल्डिंग में बदलाव की सूचना नहीं देने पर लगेगा प्रतिदिन जुर्माना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण से प्लॉट लेने वाले समूह या कंपनी को शेयर होल्डिंग में बदलाव की सूचना प्राधिकरण को देनी होती है। सूचना नहीं देने पर 26 फरवरी से लागू हुई यूनिफाइड पॉलिसी में बदलाव के दिन से प्रतिदिन 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जुर्माने की जद में प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक, संस्थागत प्लॉट के बड़ी संख्या में आवंटी आ गए हैं। कई प्लॉट की कंपनी में शेयर होल्डिंग में बदलाव सालों पहले हो चुका है। इन पर लाखों में जुर्माना हो जाएगा। ऐसे आवंटियों की संख्या 8 हजार से ज्यादा होने का अनुमान है। जुर्माना नहीं जमा होने से प्राधिकरण में आवंटियों का काम नहीं हो पा रहा है। ऐसे में प्राधिकरण सभी आवंटियों को शेयर होल्डिंग की सूचना साझा करने के लिए अंतिम मौका देने जा रहा है। अभी तक तैयारी यह है कि 90 दिन का समय दिया जाए जिसमें आवंटी समूह या कंपनी सूचना साझा कर सकें। इसके बाद से जुर्माना प्रभावी किया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया, अगर कंपनी संचालक अपने निदेशकों को बदलते या हटाते हैं तो इसकी सूचना नोएडा प्राधिकरण को देनी होती है।

यूनिफाइड पॉलिसी के नियमों के तहत यह प्रक्रिया सीआईसी के अंतर्गत होती निदेशक बदलने के बाद जानकारी नहीं देने संचालक अपने निदेशकों को बदलते या हटाते हैं तो इसकी सूचना नोएडा प्राधिकरण को देनी होती है। यूनिफाइड पॉलिसी के नियमों के तहत यह प्रक्रिया सीआईसी के अंतर्गत होती निदेशक बदलने के बाद जानकारी नहीं देने होगी।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कार से टकराई युवती की स्पोर्ट्स बाइक, मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बाइक राइडिंग की शौकीन नोएडा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोमिता सिंह की रविवार सुबह गुरुग्राम में हुए हादसे में मौत हो गई। बाइकर ग्रुप संग राइडिंग के दौरान सोमिता की बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक वरना कार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को परिजनों की शिकायत पर गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सोमिता नोएडा के सेक्टर-135 की बाइक राइडिंग ग्रुप का हिस्सा थी और शनिवार को ग्रुप के साथ नोएडा से गुरुग्राम के लैपर्ड ट्रैल में आई हुई थी। उनके ग्रुप में 20 बाइक राइडर थे, जिनमें लगभग 15 महिलाएं बाइक चला रही थीं।

Hindi News:

अमर उजाला ने 8 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “एसटीपी न चलाकर सीवरेज बहाने वाली 8 और सोसाइटियों पर कसा शिकंजा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर में रोशनी से चमचमाने वाली कई बहुमंजिला आवासीय इमारतों की आबो-हवा में प्रदूषण का जहर घोला जा रहा है। किसी सोसाइटी से सीवरेज सीधे नाले में बहा दिया जा रहा है, तो कहीं पर स्लज सीधे खुले में है। यह कड़वी हकीकत नोएडा प्राधिकरण के निरीक्षण में सामने आई है। इसके बाद प्राधिकरण ने 8 सोसाइटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह ने बताया, इन सोसाटियों के खिलाफ एफआईआर के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। दावा किया कि ये सोसाइटी जिस क्षेत्र में आती हैं उस थाने में एफआईआर के लिए शिकायत भी सोमवार देर शाम भेज दी गई है। जल विभाग ने कार्रवाई का यह कदम प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम की सख्ती के बाद बढ़ाया है। सीईओ ने कुछ दिन पहले निरीक्षण किया था तब सेक्टर-98 के पास खुले में सीवर की बदबू फैली होने पर सवाल किया था। इसके साथ ही सोसाइटियों – का निरीक्षण कर जिम्मेदारों के खिलाफ – एफआईआर कराने के निर्देश जल विभाग को दिए थे। सोमवार को समीक्षा बैठक में फिर सीईओ ने जानकारी ली। उसके बाद एफआईआर की तैयारी शुरू हुई।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 8 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “27 थानों के वीडियो वॉल से जोड़े गए 40 हजार सीसीटीवी कैमरे, प्रदेश में पहली बार जिले के थानों में लगी वीडियो वॉल, आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी नजर ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जनपद के 27 थानों में शुरू किए गए वीडियो वॉल में 40 हजार सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेट किया गया है। थाना क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को थाने परिसर में जोड़कर वीडियो बॉल बनाया गया है। प्रदेश में गौतमबु‌द्धनगर में वीडियो वॉल की शुरुआत की गई है। इससे थाना स्तर से क्राइम पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही अगर कोई घटना होती है तो सीसीटीवी से तुरंत मदद मिल सकेगी। कमिश्नरेट के 27 थानों में वीडियो वॉल एक बड़ा डिस्प्ले बनाया गया है। जो कई छोटे स्क्रीन या मॉनिटर के साथ मिलकर बना है। इस वीडियो वॉल से लाइव फुटेज देखना, अपराध की घटनाओं को देखा जा सकता है। गौतमबुद्धनगर में प्रदेश में पहली बार यह व्यवस्था बनाई गई है। अब तक नोएडा समेत अन्य स्थानों पर इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम काम करता है जहां से सभी कैमरों की मॉनिटरिंग होती है। नोएडा में इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी जारी रहेगी। वीडियो वॉल का उद्घाटन प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने की थी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कमिश्नरेट के 27 थानों में सुरक्षा की दृष्टि से और कम्यूनिटी को पुलिसिंग के करीब लाने की दृष्टि से वीडियो बॉल की व्यवस्था बनाई गई है।

दैनिक जागरण के 8 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “सुप्रीम कोर्ट में जेपी एसडीजेड के प्रोजेक्ट पूरा कराने की कार्ययोजना रखेगा यीडा, हाई कोर्ट ने 10 मार्च को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति गठन का दिया था आदेश” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेपी समूह के विशेष विकसित क्षेत्र (एसडीजेड) की आवासीय परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर शासन से समिति का गठन किया गया है। हालांकि अभी इसकी सूचना जारी होना शेष है। गठित समिति आवासीय परियोजना को पूरा कराने के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन करेगी। इसके लिए मई तक रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) निकाली जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस मामले में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने यीडा से परियोजना को पूरा कराने और ऋण दाताओं को राशि लौटाने की कार्ययोजना मांगी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दस मार्च को जेपी एसडीजेड मामले में फैसला देते हुए यीडा की भूखंड निरस्तीकरण की कार्रवाई को सही ठहराया था। एसडीजेड की आवासीय परियोजना को पूरा कराने के लिए शासन को चार सप्ताह में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित करने के आदेश दिए थे। यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि शासन ने समिति का गठन कर दिया है। इसकी सूचना जारी होने पर अधूरी आवासीय परियोजना को पूरा कराने के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन किया जाएगा। अगली सुनवाई में यीडा सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल करेगा। सुप्रीम कोर्ट को समिति गठन और परियोजना पूरा कराने के लिए कंपनी चयन की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। बैंक ऋण की एनएआरसीएल को वापसी के लिए कार्ययोजना भी रखी जाएगी।

एसडीजेड में स्पोर्ट्स फैसेलिटी के अलावा नान कोर एक्टिविटी शामिलः जेपी एसडीजेड को यीडा ने 1000 हेक्टेयर का भूखंड आवंटित किया था। प्रीमियम व अन्य देय राशि का भुगतान न करने पर फरवरी 2020 में आवंटन रद कर दिया था। यीडा ने एसडीजेड में जेपी समूह की आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी ली थी। उस वक्त एसडीजेड की बकाया राशि 2448 करोड़ रुपये थी। जेपी समूह ने एसडीजेड में अन्य बिल्डर कंपनियों को भी आवासीय परियोजना के लिए जमीन विक्रय की थी। नान कोर एक्टिविटी में ग्रुप हाउसिंग आवासीय, कामर्शियल, संस्थागत एजूकेशन, संस्थागत कि हेल्थ, संस्थागत सामुदायिक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कोर एक्टिविटी में स्पोर्ट्स फैसेलिटी शामिल हैं। एसडीजेड में फार्मूला वन बुद्ध सर्किट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, स्पोर्ट्स एकेडमी, हेल्थ सेंटर, हाकी स्टेडियम, फुटबाल स्टेडियम, टेनिस कोर्ट, मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम के अलावा ओपन थियेटर, बास्केटबाल, स्केटिंग’ आदि शामिल हैं। इसमें फार्मूला वन सर्किट विकसित हो चुका है।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “सेंट्रो कार ने दो आइसक्रीम विक्रेता को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा चोटिल” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में रायन स्कूल के समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने दो आइसक्रीम विक्रेताओं के रिक्शे में टक्कर मार दी। हादसे में एक आइसक्रीम विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को मामूली चोट आई है। पुलिस ने दोनों को नजदीकी कैलाश अस्पताल भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार जिला रोहतास, पोस्ट संजौली गांव कोनी के 25 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ ही आरोपित चालक को भी हिरासत में ले लिया है। कार की चपेट में आने से दोनों रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। दूसरे आइसक्रीम विक्रेता रमेश को हल्की चोट आई है। उसने भागकर अपनी जान बचाई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी मिल गई है।

रमेश ने बताया कि अभिषेक उनका संबंधी था। दोनों तुगलपुर गांव में रहकर आइसक्रीम बेचकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही कार जब्त कर आरोपित चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के भाई ने की शिकायत के आधार पर  मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित सेंट्रो कार चालक एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है। उम्र 65 साल के करीब है। आरोपित कहीं नशे की हालत में तो नहीं था इसकी जांच की जा रही है।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 7 अप्रैल के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post