Monday, 11 November 2024

नोएडा के गलियारों में धड़ल्ले से अवैध पटाखों की ब्रिकी, पुलिस ने कसी कमर

Noida News : दीपावली से पहले पटाखे की अवैध रूप से बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट…

नोएडा के गलियारों में धड़ल्ले से अवैध पटाखों की ब्रिकी, पुलिस ने कसी कमर

Noida News : दीपावली से पहले पटाखे की अवैध रूप से बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने अभियान छेड़ा हुआ है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं।

अवैध रूप से बेच रहा था पटाखे

थाना सेक्टर-142 प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि मंगल बाजार के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। इस दौरान वहां एक व्यक्ति पटाखे बेचता हुआ दिखाई दिया। मौके पर बोरी में पटाखे भरे हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम ओम गर्ग पुत्र कैलाश गर्ग निवासी ग्राम शहदरा बताया। इसके पास से पटाखे बरामद हुए हैं।

पटाखों को किया गया सीज Noida News

वहीं थाना बादलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर विनायक एनक्लेव में दुकान पर पटाखे बेच रहे कमलेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद पटाखों को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News

बदमाश मोबाइल फोन पर धड़ल्ले से दे रहे धमकियां, FIR दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post