Tuesday, 8 October 2024

नोएडा में बेखौफ बदमाश ने राह चलती महिला के गले से छीनी चेन

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में चेन स्नैचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा…

नोएडा में बेखौफ बदमाश ने राह चलती महिला के गले से छीनी चेन

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में चेन स्नैचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा नोएडा शहर के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बुधवार शाम बाइक सवार एक बदमाश ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने इस घटना की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल नोएडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चेन लूटने की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

Noida News

पति के साथ जा रही थी महिला

मामला नोएडा शहर के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-50 के पास का है। सेक्टर-49 कोतवाली में आशीष जैन नामक एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बहन गरिमा जैन सेक्टर 50 के एफ- ब्लाक के पास बुधवार शाम अपने पति के साथ जा रही थीं। तभी बाइक पर सवार होकर आया एक बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीन ली।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाश लूट करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई वहां पर काफी लोग आसपास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाश पहले से ही बाइक स्टार्ट करके खड़ा है तथा जैसे ही महिला उनके पास पहुंचती हैं वह गले से लूटकर भाग जाता है।

लोगों में भय

चेन स्नैचिंग की इस घटना के चलते आस पास के लोगों में भय व्याप्त है। कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है तथा सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस अधिकारियों से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कुछ लोग इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं।

जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ा “खेला” करने वाले को दबोचा गया, 24 करोड का है मामला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1