Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक बार फिर मनचालों का तांडव देखने को मिला। दरअसल नोएडा सेक्टर 31 एक अधिवक्ता के बेटे शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ जमकर उत्पाद मचाया। इन युवकों ने कार की छत पर चढ़कर शराब की बोतल ले कर डांस भी किया। जब कुछ लोगों ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो अपने पिता की पोस्ट की आकड़ दिखाकर लोगों पर रौब झड़ने लगे।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में सेक्टर 31 में रहने वालों लोगों ने उसके खिलाफ कोतवाली 20 में शिरकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। चारों पर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कार की छत पर चढ़कर मचाया उत्पात
आपको बता दें कि कार की छत पर चढ़कर शराब की बोतल के साथ डांस करते और उत्पात मचाते इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है। सेक्टरवासियों का कहना है की ये युवक आये दिन इसी प्रकार उत्पात मचाते है। जब इनरा विरोध किया जाता है, तो अपने पिता की ऊंची पहुंच होने का रौब झाड़ते है। परेशान लोगों ने हिम्मत जुटाकर अधिवक्ता के बेटे के खिलाफ कोतवाली 20 पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पर सूचना प्राप्त हुई कि चार युवक द्वारा गाड़ी पर चढ़कर डांस कर्ते हुए, शोर शराबा कर रहे है। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवको हर्ष पांडे, शिव गौतम, कासिम, आनंद गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध अंतर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस की कार्रवाई की गई है। साथ ही जिस कार पर खड़े होकर ये लोग ऐसी हरकत कर रहे है थे उसे भी सीज कर लिया है। Noida News
नोएडा में बारिश में नहा रही युवती से छेड़छाड़, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।