Noida News : नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। नोएडा पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से फाइन क्वालिटी का ओझी और मैंगो गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की कीमत बाजार में आठ लाख बताई जाती है। इंटरनेशनल ड्रग्स स्मगलर यह गांजा शिलांग व पहाड़ी क्षेत्र से मंगाकर पैकिंग करके एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सप्लाई करता था और ऊंची कीमत लेता था।
हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार
नोएडा की थाना फेस दो पुलिस और सीआरटी टीम ने NDPS एक्ट में वांछित चल रहे इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर मिलन सुमन उर्फ रेक्स उर्फ चिंटू पुत्र राजेश सुमन निवासी इंदिरापुरम जिला गाजियाबाद को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ड्रग्स स्मगलर मिलन सुमन ने बताया कि, उसके गैंग के अजीम, बंटी कुमार, सूरज राव, शमीम व चंदन राव के जेल जाने के बाद उसने ऑर्डर देकर लगभग 10 किलो गांजा मंगाया था। इस गांजे को उसने थाना फेस दो क्षेत्र में स्थित एक बंद फैक्ट्री में छुपा कर रखा हुआ था। गांजा छुपाने के बाद वह हिमाचल प्रदेश चला गया ताकि वहां से आने के बाद नए लोगों के साथ अपना काम शुरू कर सके। पुलिस को जांच में पता चला है कि ड्रग स्मगलर मिलन शिलांग और पहाड़ी इलाकों से हाई क्वालिटी का गांजा मंगाकर उसे पैकिंग करके एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था और महंगी दामों पर बेचकर मोटी कमाई करता था।
पुलिस ने ड्रग्स स्मगलर की निशानदेही पर बंद पड़ी फैक्ट्री से 10 किलो गांजा बरामद किया है। इस गांजे के अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जाती है। इसके पास से तीन देशों की करेंसी भी बरामद हुई है। जिसमें USA, थाईलैंड और इंडोनेशिया की करेंसी शामिल है। इसके साथ ही इसके गिरोह के साथियों की चैट भी मोबाइल फोन से मिली है।
ड्रग्स का धंधा कर 5 साल में बना करोड़पति
नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया इंटरनेशनल ड्रग्स स्मगलर मिलन बीते 5 सालों में ड्रग्स का कारोबार करके करोड़ों की संपत्ति बना चुका है। पुलिस ने बताया कि, वर्ष 2020 तक इसके पास कुछ नहीं था लेकिन ड्रग्स की स्मगलिंग के जरिए इसने करोड़ों की अवैध कमाई करके कई राज्यों में अपनी संपत्ति बनाई है। इस सिंडिकेट का भंडाफोड़ करके पुलिस ने एनसीआर के स्कूलों और कॉलेज में नशे की आपूर्ति किए जाने वाले सिंडिकेट पर कड़ा प्रहार किया है। इसके पास से विदेशी करेंसी के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेजों के अलावा एक वर्ना सफेद रंग की कार भी बरामद की गई है।