Saturday, 19 April 2025

सेक्टर की समस्याओं को लेकर सीईओ से मिले

Noida News : नोएडा के सेक्टर 46 में नोएडा प्राधिकरण के विभिन विभागों से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए…

सेक्टर की समस्याओं को लेकर सीईओ से मिले

Noida News : नोएडा के सेक्टर 46 में नोएडा प्राधिकरण के विभिन विभागों से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए RWA के सदस्यों ने  नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व एसीईओ  से मुलाकात की तथा  उन्हें सेक्टर 46 की समस्याओं से अवगत कराया।

सीईओ डॉ  लोकेश एम. के साथ बैठक की

बुधवार को सेक्टर 46 के RWA  अध्यक्ष विजय कुमार राणा ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ  लोकेश एम. के साथ एक बैठक की । बैठक में प्रमुख रूप से सिविल, हॉर्टिकल्चर , स्वास्थ्य और ई एंड एम (इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल) से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान सीईओ ने इन मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Noida News

हॉर्टिकल्चर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA ) सेक्टर-46 के अध्यक्ष विजय कुमार राणा ने एसीईओ वंदना त्रिपाठी से भी मुलाकात की। इस दौरान हॉर्टिकल्चर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। एसीईओ ने विभाग के संबंधित अधिकारियों से समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। श्री राणा ने बताया की  यह बैठक नोएडा शहर के नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने और उनके बेहतर समाधान की दिशा में एक सकारात्मक पहल रही। उम्मीद है कि जल्द ही इन मामलों में आवश्यक कार्रवाई देखने को मिलेगी। Noida News

नोएडा के इस सेक्टर में चल रही हैं अवैध गतिविधियां, की गई शिकायत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post