Noida News : नोएडा के मोहियापुर गांव में बदमाशों ने दूध कारोबारी के घर में घुसकर तमंचे और चाकू के बल पर परिवारवालों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने सभी को एक कमरे में बंद करके घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगद रुपये चोरी कर लिए तमंचे के बल पर परिवारवालों से लूट की घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा के थाना सेक्टर 142 में कल रात एक घर में बदमाश घुस आये। जब बदमाश घुसे तो उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे। बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों के सर पर तमंचा रख महिलाओं की कान की बालियाँ और पायल निकल वाली, उनसे तिजोरी की चाबी माँगने लगे, मना करने पर चोरों ने बच्चों के सिर पर तमंचा लगा दिया और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी और थप्पड़ मारे ।डर से परिवारवालों ने चाबी दे दी।परिवारवालों ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर घर से कीमती समान , जेवरात और लगभग 3 लाख रुपये नगद लूट लिये।
बदमाश कर रहे थे रैकी Noida News
मिली जानकारी के मुताबिक़ 8 बदमाश रात में गाड़ी से आये थे । बताया जा रहा है कि बदमाश काफ़ी समय से इस इलाक़े में रैकी कर रहे थे और मौक़ा मिलने पर घर में घुसकर लूट इस घटना को अंजाम दिया है । बदमाशों ने घर में रखा क़रीब 3 लाख रुपये कैश और लाखों रुपये के जेवरात लूट कर के मंगरौली, छपरौली गांव की तरफ भाग गए ।
पुलिस का बयान
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमीशनरेट के DCP सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में नोएडा थाना सेक्टर-142 पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। DCP सेंट्रल नोएडा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए 05 पुलिस की टीम गठित की गई है जल्द ही बदमाशों की गिरफ़्तारी की जाएगी । Noida News
जन औषधि केंद्र से जांच के लिए 2 औषधि सैंपल लिए
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।