Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 14 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना का पता चलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरी घटना? Noida News
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना नोएडा के सेक्टर-54 स्थित वेटलैंड पार्क (खरगोश पार्क) की है। यहां तालाब में एक 14 वर्षीय बच्चा डूबकर मर गया। बता दें इस मामले में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर-24 पुलिस ने बताया कि चौड़ा गांव निवासी अंकुश (14 वर्ष) पुत्र मिथुन सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क में मंगलवार को दोपहर अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए गया था।
परिजनों को दोस्तों पर शक
उस दौरान डूबकर उसकी मौत हो गई।मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही डुबोकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन कर रही है। Noida News
नोएडा-गाजियाबाद में ‘भारत बंद’ का नहीं दिखा असर
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।