Wednesday, 9 October 2024

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : ओमेक्स बिल्डहोम की 9262 वर्ग मीटर जमीन सील

Noida News : नोएडा में बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं करने और अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत कुल…

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : ओमेक्स बिल्डहोम की 9262 वर्ग मीटर जमीन सील

Noida News : नोएडा में बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं करने और अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत कुल बकाया का 25 प्रतिशत जमा नहीं करने पर प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने ओमेक्स बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड की खाली पड़ी और अनसोल्ड जमीन 9 हजार 262.625 वर्गमीटर जमीन को सील कर दिया है। इस जमीन को नीलाम किया जाएगा। इससे मिलने वाले पैसों से बकाय की भारपाई होगी और बायर्स की रजिस्ट्री कराई जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर-93बी  में जीएच-1,2 और 3 का आवंटन 3 अक्टूबर 2006 को मैसर्स ओमेक्स बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में किया गया था। 29 जून को बिल्डर के नाम लीजडीड की गई और भूखंड पर कब्जा दिया गया। शासन ने बकाया जामा करने के लिए 21 दिसंबर 2023 को अमिताभ कांत की सिफारिश लागू की। जिसमें कोविड का जीरो पीरियड का लाभ दिया गया। साथ ही कुल बकाया का 25 प्रतिशत जमा करने को कहा गया। ताकि बायर्स की रजिस्ट्री कराई जा सके।

बिल्डर ने प्राधिकरण को सहमति दी। बिल्डर का कुल बकाया 457.81 है। 25 प्रतिशत धनराशि के रूप में 114.15 करोड रुपए बिल्डर को बिल्डर को जमा करने है। लेकिन उसने ये पैसा जमा नहीं किया। कई बार नोटिस जारी किया गया । साथ ही बैठक में बुलाया गया। लेकिन बिल्डर न तो बैठक में आया और न ही नोटिस का जवाब दिया। ऐसे में प्राधिकरण ने अनसोल्ड प्लाट को सील कर दिया है। Noida News

आंगनबाड़ी कार्यक्रमों पर गीत बनाएं और गाएं : आनंदीबेन पटेल राज्यपाल ने 70 प्री स्कूल किट बांटी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post1