Wednesday, 11 September 2024

सेक्टर 105 में निकाली शक्ति कलश यात्रा, उत्साह के साथ शामिल हुए श्रद्धालु

Noida News : नोएडा के सेक्टर 105 में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।ये कलश यात्रा हरिद्वार से चलकर बृहस्पतिवार को…

सेक्टर 105 में निकाली शक्ति कलश यात्रा, उत्साह के साथ शामिल हुए श्रद्धालु

Noida News : नोएडा के सेक्टर 105 में कलश यात्रा का आयोजन किया गया।ये कलश यात्रा हरिद्वार से चलकर बृहस्पतिवार को नोएडा के सेक्टर 105 पहुंची थी। सेक्टर में स्थित श्री कल्याण सुंदरम मंदिर में कलश का पूजन हुआ। मंदिर में पूजन के बाद कलश यात्रा सेक्टर की मुख्य सड़कों से होते हुए सेक्टर के सामुदायिक केंद्र पहुंची ।

नोएडा सेक्टर 105 RWA के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने बताया की सत्य प्रवृत्ति संवर्धन एवं दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन के लिए संकल्पित तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक ऋषि युग्म पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा और युग निर्माण के लिए संकल्पित ऋषि सत्ताओ की संयुक्त शक्ति का स्वरूप शक्ति कलश जो शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नोएडा के सेक्टर 105 में बृहस्पतिवार को पहुँचा था।सेक्टर में स्थित मंदिर में पूजा करने के बाद पूरे सेक्टर में कलश यात्रा की गई।

ये लोग रहे मौजूद Noida News

कलश पूजन में फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , सेक्टर 105 RWA के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय , राजीव दुबलिश , करण मनोचा , राजबिर शर्मा , उमेश माथुर , कपिश अग्रवाल , पदम सिंह, विनोद शर्मा , राहुल गौतम , प्रदीप कुमार आदि सेक्टर के अधिकांश निवासियों ने शक्ति कलश के दर्शन एवं पूजन में हिस्सा लिया। Noida News

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा कदम, गीले कचरे से बनाई जाएगी CNG और बायो गैस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1