Wednesday, 11 September 2024

अनंत चतुर्दशी में बंद हों बूचड़खाने, जैन समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Noida News : ‘विश्व जैन संगठन’ की नोएडा इकाई ने जैन त्योहार ‘अनंत चतुर्दशी’ के अवसर पर गौतमबुद्धनगर में ‘बूचडख़ाने,…

अनंत चतुर्दशी में बंद हों बूचड़खाने, जैन समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Noida News : ‘विश्व जैन संगठन’ की नोएडा इकाई ने जैन त्योहार ‘अनंत चतुर्दशी’ के अवसर पर गौतमबुद्धनगर में ‘बूचडख़ाने, मांस की दुकानें’ बंद रखने की अपील की है। संगठन ने इस संबंध में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि जैन धर्म एक बहुत पुराना धर्म है, जो मुख्य रूप से अहिंसा या जियो और जीने दो कि सर्वोच्च क्रम के ‘अहिंसा’ के सिद्धांतों पर आधारित है।

बूचडख़ाने बंद रखने की अपील 

‘दस लक्षण पर्व’ 8 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलेगा, जिसके दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का पालन करते हैं जैसे तपस्या, उपवास, प्रार्थना, व्याख्यान आदि करते हैं। आखिरी दिन ‘अनंत चतुर्दशी’ होती है जो इस वर्ष 17 सितंबर 2024 को है यह जैन लोगों के लिए बहुत पवित्र दिन होता है।जैन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है जो कि पूरे जैन समाज द्वारा इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं। जिलाधिकसरी ने ‘अनंत चतुर्दशी’ के अवसर पर जिले के सभी बूचडख़ानों, मांस की दुकानों को बंद करने का आश्वाशन दिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष के के जैन, महासचिव दिनेश जैन,पंकज जैन , दीपक जैन, प्रदीप जैन, हरीश जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। Noida News

नोएडा के निठारी कांड की याद दिलाएगी फिल्म ‘सेक्टर 36’, खतरनाक रोल में दिखेंगे विक्रांत मैसी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1