Sunday, 13 October 2024

नोएडा के दिल में होटल बनाने का सपना अब होगा पूरा, प्राधिकरण ने लांच की स्कीम

Noida News : नोएडा में होटल व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप होटल व्यवसाय शुरू…

नोएडा के दिल में होटल बनाने का सपना अब होगा पूरा, प्राधिकरण ने लांच की स्कीम

Noida News : नोएडा में होटल व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप होटल व्यवसाय शुरू करने या उसका विस्तार करने का सपना देख रहे हैं तो नोएडा में यह सपना जल्द पूरा होगा। नोएडा प्राधिकरण ने ई-नीलामी के जरिए नोएडा में होटलों के प्लॉटों के लिए स्कीम लांच की है। “जैसा है वहीं है” के आधार पर प्राइम होटल प्लॉट की स्कीम 23 सितंबर 2024 को लांच की गई है।

नोएडा के 6 सेक्टरों में है प्लॉट

नोएडा प्राधिकरण ने प्राइम होटल प्लॉटों की स्कीम लांच की है। नोएडा प्राधिकरण ने 23 सितंबर 2024 को नोएडा के 6 सेक्टरों में प्लॉटों की स्कीम को लांच किया है। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर-93बी में 2 हजार स्क्वायर मीटर तथा सेक्टर-93बी में ही 2 हजार स्क्वायर मीटर के दो प्लॉट लांच किए हैं। जिनका रिजर्व प्राइज 44,08,00,000 रखा गया है। इसके साथ ही 93बी में 2090 स्क्वायर मीटर का प्लॉट है जिसका रिजर्व प्राइज 45,61,98,930 रखा गया है।

प्राधिकरण कैटिगरी-2 में स्टार कैटिगरी होटल्स के लिए नोएडा के सेक्टर-105 में 7500 स्क्वायर मीटर का प्लॉट लाई है। इसका रिजर्व प्राइज 1,38,18,52,500 रखा गया है। नोएडा के सेक्टर-142 में 5200 स्क्वायर मीटर के प्लॉट का रिजर्व प्राइज 98,83,22,400 रखा गया है। नोएडा प्राधिकरण ने होटल प्लॉटों की स्कीम के लिए नोएडा के सेक्टर-135 में 24000 स्क्वायर मीटर का प्लॉट भी है। इसका रिजर्व प्राइज 4,10,70,00,000 रखा गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि होटल प्लॉटों की इस स्कीम से प्राधिकरण को अच्छा राजस्व मिलेगा तथा नोएडा में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

9 नवंबर 2024 तक जमा होगी बोली

नोएडा प्राधिकरण द्वारा लांच की गई होटल प्लॉटों की स्कीम ई-नीलामी के माध्यम से होगी। प्लॉटों की योजना में इच्छुक व्यवसायी 9 नवंबर 2024 शाम 5.00 बजे तक बोली जमा करा सकते हैं। बोली जमा कराने की तिथि 17 अक्टूबर  2024 से शुरू होगी। होटल स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। Noida News

नोएडा की संस्था ने हिंदी के हित के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम, छात्रों को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post