Noida News : दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को एक कुख्यात गैंगस्टर और सामूहिक बलात्कार के आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा पुलिस ने रवि नागर उर्फ रवि काना और सहयोगी की 120 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी हुए है। रवि काना गैंग का सरगना है। उसके पूर्व में पूर्व में विभिन्न कोतवाली में आठ से अधिक मुकदमे दर्ज थे। गैंग के कुल 16 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
Noida News
पुलिस आयुक्त न्यायालय ने स्क्रैप माफिया रवि काना व गैंग के सदस्य राजकुमार की लगभग 120,55,80743 रुपये की चल व अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। वाहन, जमीन के साथ ही विभिन्न बैंकों के खातों में जमा राशि भी कुर्क की गई है। गैंग के अन्य सदस्यों की संपत्ति भी जल्द कुर्क की जा सकती है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में लगभग एक दर्जन वाहन, बैंक खाते और अचल संपत्ति शामिल हैं। बता दें कि पिछले दो महीने में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कथित तौर पर स्क्रैप का व्यापार करता है और ठेके हासिल करने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करता है। रवि सामूहिक बलात्कार के मामले में भी आरोपी है।
साइटों के मैनेजर धमकी देकर उतारते थे सरिया
आपको बता दें कि रवि काना एक स्क्रैप माफिया है, जो सरिया या स्क्रैप के कारोबार में लंबे वक्त से शामिल है। रवि काना गैंग के लोग अलग-अलग निर्माणाधीन साइटों पर जाने वाले सरिया के ट्रकों को रोक लेते हैं और चालक से मिलकर सरिया उतरवा लेते हैं। रवि का गिरोह साइटों के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराता है। इसके बाद ट्रकों से उतारे गए सरिया को बाजार भाव से अधिक दामों पर बेचकर अनुचित मुनाफा कमाता है। आरोप है कि वो कई जगहों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका कंपनियों के मालिकों को डरा-धमकाकर अपने गैंग के सदस्यों के नाम पर करा लेता है।
गैंग रेप का आरोपी है रवि काना
पिछले दो महीनों में गैंग के दर्जनों सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनवरी में काना और 15 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाया गया था। पिछले साल दिसंबर में काना पर गैंग रेप का आरोप लगा था जब उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्डेन गलेरिया मॉल के पार्किंग लॉट में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था। थाना सेक्टर 39 कोतवाली में रवि काना सहित उसके गैंग के चार अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था।
काम की खबर : बंद नहीं होगा पेटीएम, आरबीआई का नया फैसला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।