Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अगाहपुर में बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग कर एक ढाई साल के मासूम बच्चे की जान लेने वाले मुख्य आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज कराए गए हैं जिनमें से एक की गिरफ्तारी पहले ही कर ली गई थी।
बग्गी पर बैठे दो युवकों ने की थी हर्ष फायरिंग
आपको बता दें कि, 16 फरवरी की रात थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-41 में स्थित अगाहपुर गांव में गुरुग्राम से बारात आई थी। यह बारात अगाहपुर में रहने वाले बलवीर सिंह के घर आई थी। बारात चढ़त के दौरान दूल्हे के साथ बग्गी पर बैठे दो युवकों ने हर्ष फायरिंग की थी इस फायरिंग में बारात देख रहे एक ढाई साल के बच्चे अंश शर्मा के सिर में गोली लगी थी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई थी।
पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी
नोएडा पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई थीं। इस मामले में नोएडा पुलिस ने दो पहले एक आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार किया था। आज नोएडा पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी हैप्पी को भी गिरफ्तार कर लिया। Noida News
हर्ष फायरिंग में मासूम की जिंदगी लेने वाला रंगबाज गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।