Noida News : गाजियाबाद व नोएडा में भारत बंद बेअसर दिखाई दिया और सुबह समय पर बाजार में आम दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं। वाहनों की आवाजाही भी सामान्य दिखाई दी। गाजियाबाद के शहर के तुराबनगर, सिहानी गेट, राजनगर आरडीसी, घंटाघर समेत विभिन्न बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी। व्यापारी संगठन के नेताओं संदीप बंसल, रजनीश बंसल का कहना है कि यहां भारत बंद का कोई असर नहीं है। सभी दुकान और प्रतिष्ठान खुले हैं।
नोएडा में भारत बंद बेअसर
नोएडा में भी बंद का असर नहीं दिखा। व्यापारी संगठनों ने बंद को समर्थन नहीं दिया और नोएडा के प्रमुख बाजार खुले रहे। नोएडा के प्रमुख बाजार सेक्टर-18, सेक्टर-27, ब्रहमपुत्र मार्किट, गंगा शॉपिंग काम्पलेक्स व भंगेल में स्थित बाजारों में दुकानें खुली रहीं। भारत बंद के दौरान नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस भी मुस्तैद रही। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने नोएडा जोन व अन्य क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला। भारत बंद के दौरान नोएडा के व्यापारिक संगठन बंद से दूर रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तथा उत्तर प्रदेश व व्यापार मंडल व अन्य व्यापारिक संगठनों ने बंद का समर्थन नहीं किया। उत्तर प्रदेश व व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने व्यापारियों से अपनी दुकानें खोलने के लिए कहा और कहा कि यदि कोई भी संगठन जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास करता है तो उसकी शिकायत वह पुलिस व संगठन के पदाधिकारियों से करें। नोएडा में भारत बंद के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुछ स्थानों पर प्रदर्शन किया। वहीं कार रैली भी निकाली। Noida News
यूनिटेक से 13 एकड़ जमीन वापस लेगा नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।