Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के हजारों लोगों को जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खास कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा शहर से लगी हुई जेवर विधानसभा सीट के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने घोषणा की है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा जेवर क्षेत्र के हजारों नागरिक 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Noida News in hindi
25 जनवरी को है PM मोदी का कार्यक्रम
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के पास स्थित बुलंदशहर जिले में आ रहे हैं। बुलंदशहर में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के हजारों लोग मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। साथ ही नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के हजारों लोग मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नरेन्द्र मोदी बुलंदशहर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस जनसभा में भाग लेने के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के हजारों नागरिक बुलंदशहर की जनसभा में जाएंगे। इस जनसभा में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
जेवर के विधायक कर रहे हैं विशेष तैयारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुलंदशहर में होने वाली जनसभा के लिए जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह विशेष तैयारी में लगे हुए हैं। जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एक लिखित बयान जारी करके बताया है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर के चोला चौकी में एक विशाल जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में जनता को अपनी सरकार की विकास योजनाओं, उपलब्धियों और लक्ष्यों के बारे में बताएंगे। वे उत्तर प्रदेश के लोगों को भाजपा के नेतृत्व में राज्य की उन्नति और समृद्धि के लिए आश्वस्त करेंगे।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जनपद बुलंदशहर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम उनके कर कमलों से हुआ और उसके 2 दिन पश्चात उनका उत्तर प्रदेश की भूमि में आगमन से जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने अपनी विधान सभा के समस्त मण्डल की टीम से समन्वय कर हजारों की तादात में लोगों को जनसभा तक पहुंचाने का प्रबंध किया है। धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस जनसभा में किसानों के साथ-साथ नौजवानों की भी भारी मात्रा में उपस्थिति दर्ज होगी। उन्होंने आशा जताई कि जेवर से बसें, निजी वाहन और 500 ट्रैक्टर के अलावा लोग अपने साधनों से भी जनसभा में शिरकत करेंगे। अनुमान तो यह है कि 2.50 लाख से 3 लाख लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम स्थल जेवर विधानसभा के निकट होने के कारण भारी भीड़ जुटने का अनुमान होने के कारण जनसभा के लिए व्यवस्थाओं को भी चाक-चौबंद किया गया है।
Noida News – लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे PM मोदी
आपको यह भी बता दें कि 25 जनवरी को बुलंदशहर में होने वाले PM मोदी के कार्यक्रम को लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज भी माना जा रहा है। प्रधानमंत्री बुलंदशहर से पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को एक साथ संबोधित करके एक प्रकार से लोकसभा चुनाव 2024 का विधिवत शंखनाद कर देंगे। अयोध्या में श्रीराम की प्राण‘-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद 25 जनवरी को PM मोदी का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा हापुड़ आदि जिलों से लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन नोएडा में जन्में ‘राम’, अस्पतालों में मना जश्न
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।