Noida News : आजकल की युवा पीढ़ी ने शादी को एक फैशन सा बना दिया है। हद तो तब हो जाती है जब एक लड़की दूसरी लड़की से शादी तक करने को तैयार हो जाती हैं। उन्हें घर परिवार रीति रिवाज की कोई चिंता नहीं होती बस अपनी सहेली के ही प्यार को सबकुछ समझ उसी से शादी की जिद कर बैठती हैं। ऐसा ही एक वाकया नोएडा में हुआ, जिसके कारण नोएडा के मामूरा में रहने वाली दो युवतियों की लव स्टोरी शनिवार को दिनभर चर्चा में रही। दोनों युवतियों ने शनिवार को पुलिस को फोन कर बताया कि उनकी जान को खतरा है। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आई। थाने में दोनों युवतियों ने पुलिस से कहा, हम दोनों की शादी करवा दो और हमारे घर वालों से हमें बचा लो। इस मामले में पुलिस दोनों युवतियों से बातचीत कर रही है। मामला कोतवाली फेज 3 क्षेत्र के मामूरा गांव का है।
युवतियां शादी करने को अमादा
मामूरा गांव में जबलपुर मध्य प्रदेश और सहारनपुर निवासी दो युवतियां साथ में रहती हैं। दोनों नोएडा की प्राइवेट कंपनियों में जॉब करती हैं। दोनों युवतियों की दोस्ती डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों शुरू में बातचीत करने लगीं और बाद में दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हो गया। फिर दोनों अपने-अपने घर छोड़कर नौकरी के नाम पर नोएडा आ गई और यहां अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करने लगी। दोनों ने साथ रहते हुए समलैंगिक रिश्ता बना लिया, अब वे आपस में शादी करने पर अमादा हैं।
घर वालों का विरोध, युवतियां थाने पहुंची
कुछ दिन पहले जब युवतियों के घर वालों को पता चला कि दोनों समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं तब उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और शादी से मना किया। शनिवार को जबलपुर निवासी युवती का भाई नोएडा आने वाला है। इसके बाद दोनों युवती परेशान हो गई और पुलिस को फोन कर दिया। जबलपुर निवासी युवती ने बताया कि घरवाले संबंध से सहमत नहीं हैं। कोतवाली फेज 3 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों युवतियों से बातचीत की जा रही है। दोनों ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
साथ रहेंगे, नहीं जाऊंगी घर
थाने में पुलिस उन दोनों युवतियों का अपनी तरह से समझा रही है। जब दोनों युवतियों से पुलिस ने बातचीत की तब दोनों ने स्पष्ट कहा कि दोनों साथ ही रहेंगे। घर नहीं जाएंगे। अगर घरवाले इससे सहमत होंगे तभी घर जाएंगे। दोनों युवतियों ने पुलिस से कहा कि उनके घरवालों को समझाएं। अगर नहीं मानेंगे तो रास्ता अलग होगा। थाने में दोनों केवल एक ही बात पर अड़े थे कि हर कीमत पर साथ रहेंगे। देश की युवा पीढ़ी अपने इस तरह के व्यवहार से आखिर समाज को कौन सी दिशा देना चाहते हैं। Noida News
नोएडा में पराली से बिजली, गीले कूड़े की गैस से जल रहे चूल्हे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।