Thursday, 24 April 2025

नोएडा पुलिस का ‘आपरेशन लंगड़ा’ अलीगढ़ का बदमाश और चेन स्नेचर गिरफ्तार

Noida News: नोएडा। नोएडा व ग्रेेटर नोएडा में पुलिस ने दो एनकांउटर कर शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर…

नोएडा पुलिस का ‘आपरेशन लंगड़ा’ अलीगढ़ का बदमाश और चेन स्नेचर गिरफ्तार

Noida News: नोएडा। नोएडा व ग्रेेटर नोएडा में पुलिस ने दो एनकांउटर कर शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर में अलीगढ़ के एक ऐसे बदमाश को घायल किया है जो हत्या के प्रयास में नामजद था। नोएडा में चोरी की बाइक पर सवार होकर चेन और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों की थाना फेस-1 पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिग के दौरान दबोच लिया। बदमाशों के पास से लूट और चोरी के 6 मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

Noida News:

नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-1 प्रभारी अमित कुमार मान पुलिसबल के साथ सेक्टर-15ए के पीछे गंदे नाले की तरफ जाने वाली सड़क पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सेक्टर-16 की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने अपनी बाइक सेक्टर-16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी की तरफ मोड़ दी। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम अमन पुत्र अजय निवासी ग्राम गढ़ी चौखंडी बताया।

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कांबिंग के दौरान घायल बदमाश के साथी सौरभ पुत्र पप्पू सिंह निवासी न्यू अशोकनगर को दबोच लिया। इनके पास से चोरी व लूट के छह मोबाइल फोन, एक बाइक व तमंचा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह चोरी की बाइक पर सवार होकर मोबाइल फोन, चेन, लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अमन पर 15 मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हत्या के प्रयास में वांछित बदमाश मुठभेड़ में घायल

वहीं हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे बदमाश को थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इसके पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जनपद अलीगढ़ में भी दो मुकदमे पंजीकृत हैं।
सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस रोजा याकूबपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रेलवे पुल की तरफ से बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवार ने फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान सोनू पुत्र संतोष निवासी ग्राम शोभा का नगला थाना चंदौस जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई। इसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सोनू ने बीते दिनों एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में उसके खिलाफ थाना बिसरख में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था जिसमें वह वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सोनू के विरुद्ध थाना चंदौस जनपद अलीगढ़ में दो मुकदमे भी पंजीकृत हैं। घायल सोनू को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Read this also- गुस्सा हावी : कैब ड्राइवर ने सिर पर मारा पेचकस, 50 रुपये के चक्कर में सिर पर मारी ईंट

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post