Friday, 20 June 2025

नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें, 11 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें, 11 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 11 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “10 साल बाद दोहराई वारदात तो खुला राज, परिवार को मिला बेटा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पुलिस ने फेज-2 के गेझा गांव से 2015 में लापता हुए सात साल के बच्चे को सकुशल मां-बाप से मिलवाया है। उसे राजमिस्त्री ले गया था और बदरपुर बॉर्डर क्षेत्र में लेकर रह रहा था। आरोपी ने 10 साल बाद फिर एक बच्चे को अपहृत किया तो उसकी पोल खुली। उसने बताया कि दोनों बच्चों को अपने बुढ़ापे का सहारा बनाने को उठाया था।

इससे धुंधली हो चुकीं यादें भी नए स्वरूप में ताजी हो गई हैं। वैसे मूलरूप से मैनपुरी के पलिया गांव निवासी रघुवीर और उनकी पत्नी अनीता ने मान लिया था कि उनकी नियती में एक बेटा लिखा है। जब वे फेज-दो थाना क्षेत्र के गेजा गांव में रहते थे, तब (छह नवंबर, 2015 को) उनका छोटा बेटा हिमांशु लापता हो गया था। वह प्राइमरी स्कूल गया था, फिर मंदिर के पास लगे मेले में पहुंच गया था। उसके बाद कहां गया, पता नहीं चला? इस पर उन्होंने फेज-2 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महीनों तक कोई पता न लगने पर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी तो रघुवीर परिवार संग मैनपुरी चले गए थे।

पुलिस को अब पता चला है कि हिमांशु को राजमिस्त्री मंगलदास बदरपुर ले गया था। वह बदरपुर बॉर्डर और फरीदाबाद के दयालबाग क्षेत्र में लेकर रहा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूलरूप से कानपुर के टीहर गांव का रहने वाला है। 2015 में वह सेक्टर-18 में रहकर मजदूरी करता था। उसके भाई बदरपुर बॉर्डर और अन्य जगहों पर रहते थे। उसने दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर क्षेत्र में बच्चे को रखा और पाला। कुछ वर्षों बाद वह आरोपी के भाई के पास रहने लगा। फिलहाल हिमांशु (17 साल) ई-रिक्शा चला रहा था, क्योंकि आरोपी ने उसे बेटे की तरह पाला जरूर, लेकिन ठीक से पढ़ाया-लिखाया नहीं। हिमांशु भी उसे पिता मान बैठा था।

 Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “लिफ्ट में फंसे परिवार को दरवाजा तोड़कर निकाला” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि पी-4 स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी में रविवार देर रात लिफ्ट में एक ही परिवार के छह लोग करीब 45 मिनट तक फंसे रहे। डायल-112 पर सूचना मिलते ही बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र की पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) मौके पर पहुंची। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

सीनियर सिटीजन सोसाइटी में मेरठ निवासी मुकेश कुमार के बेटे रहते हैं। मुकेश परिवार समेत वृदांवन से दर्शन करने के बाद रविवार सुबह सोसाइटी पहुंचे थे। रविवार देर रात वह मेरठ जाने के सपरिवार निकल रहे थे। दूसरी मंजिल से नीचे आने के लिए लिफ्ट में सवार हुए। उनके साथ महिलाएं और बच्चे समेत छह लोग थे। यहां रहकर पढ़ाई करने वाले बेटे फ्लैट में रुक गए थे। रात करीब 3:26 बजे लिफ्ट बीच रास्ते में अटक गई। आरोप है कि इमरजेंसी बटन दबाने पर भी कोई नहीं आया। उन्होंने तुरंत बेटे को फोन लगाया। फोन नहीं लगने पर वह घबरा गए। लिफ्ट में उनके साथ फंसी महिलाएं और बच्चे भी पसीने से लथपथ हो गए। बेटे का फोन नहीं लगने पर उन्होंने काफी शोर मचाया। काफी देर तक शोर मचाने के बाद भी कोई नहीं आया। इस बीच उन्होंने डायल-112 पर कॉल कर लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी।

पीआरवी-2554 पर तैनात कमांडर उपनिरीक्षक सूरजपाल, सब कमांडर आरक्षी राजकुमार और चालक होमगार्ड जयप्रकाश भाटी 10 मिनट में मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रॉड की मदद से दरवाजे को तोड़ दिया। एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया।

डीसीपी ट्रैफिक व डायल-112 प्रभारी लखन यादव ने बताया कि लिफ्ट में फंसे लोगों ने कई जगह कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस कारण 112 नंबर पर संपर्क कर मदद मांगी गई। पीआरवी टीम ने पहले दरवाजा खोलने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर लोहे की रॉड से लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Hindi News:

अमर उजाला ने 11 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “55 गांवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा, रेट तय” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल बुलंदशहर के 55 गांवों की जमीन के मुआवजे की दर पर सहमति बन गई है। मंगलवार को यीडा, बुलंदशहर प्रशासन और किसान प्रतिनिधियों की बैठक में सहमति बनी। बैठक में सात फीसदी आबादी भूखंड नहीं लेने वाले किसानों को 4500 रुपये प्रति वर्गमीटर और आबादी भूखंड लेने वालों को 3800 रुपये प्रति वर्गमीटर का मुआवजा तय किया गया। इसी दर पर अब यमुना प्राधिकरण इन गांवों में तेजी से जमीन अधिग्रहण कर लंबित विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएगा। मंगलवार को हुई बैठक में मुआवजा दरों को लेकर पारदर्शिता बनाए रखने और किसानों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 11 जून 2025 का प्रमुख समाचार “टीवी चैनल व डिजिटल के दो एंकर रंगदारी व ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने एक टीवी चैनल की महिला एंकर और डिजिटल मीडिया के एंकर को 60 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। दोनों आपस में दोस्त हैं और मिलकर सिंडिकेट चला रहे थे। आरोपित समाचार चैनल के सीईओ से 2.26 ‘करोड़ रुपये चेक के द्वारा ले चुके हैं। बाकी रकम न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। महिला एंकर के खिलाफ चैनल प्रबंधन के अधिकारियों की ओर से तीन केस दर्ज कराए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक नोएडा सेक्टर 62 में एक समाचार चैनल का हेड आफिस है। चैनल के सीईओ व समूह संपादक ने थाने में दोनों एंकर और महिला एंकर की मां के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया कि 2022 से दिल्ली तिलक नगर की रहने वाली शाजिया निसार उनके चैनल में एंकर हैं। वह उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने व आत्महत्या करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। अवैध रूप से 60 करोड़ रुपये की मांग कर रही है। बीते एक साल में कई बार में चेक से 2.26 करोड़ रुपये ले चुकी हैं। दोस्त आदर्श झा एक समाचार पत्र के डिजिटल में एंकर के रूप में काम करता है। वह गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में रहता है। ब्लैकमेलिंग में उसका पूरा हाथ है। दोनों मिलकर अवैध उगाही व ब्लैकमेलिंग का सिंडिकेट चला रहे हैं। पुख्ता साक्ष्य भी उनके पास हैं। पुलिस के मुताबिक सोमवार को शाजिया व आदर्श को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उससे 34.50 लाख नकद, एक स्कार्पियो कार, तीन मोबाइल व दो लैपटाप बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “विद्युत निगम ने दी हरी झंडी, जल्द बनेंगे नए विद्युत उपकेंद्र” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि पीवीएनएल (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) के नोएडा जोन में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विद्युत निगम ने नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की सहमति दे दी है। इससे नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित 12 नए विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। विशेष रूप से सेक्टर सेवन एक्स में पिछले पांच साल से अटके पांच विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण कार्य में अब तेजी आएगी।

नोएडा में बढ़ती आबादी और औद्योगिक गतिविधियों के कारण बिजली की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। मौजूदा उपकेंद्रों पर दबाव बढ़ने से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या आम हो गई थी। इन 12 नए उपकेंद्रों के बनने से नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में बिजली आपूर्ति सुचारु होगी और औद्योगिक इकाइयों को भी निर्बाध बिजली मिल सकेगी। सेवन एक्स के सेक्टरों में पांच उपकेंद्रों का निर्माण कार्य लंबे समय से ट्रांसफार्मर की कमी और प्रशासनिक अड़चनों के कारण रुका हुआ था। स्थानीय निवासियों और उद्यमियों ने इस मुद्दे को बार-बार उठाया था।

तीन बार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक स्तर पर भी वार्ता हो चुकी थी। अब विद्युत निगम और प्राधिकरण में उपकेंद्र निर्माण और ट्रांसफार्मर लगाने पर सहमति बन गई है। जिसके बाद अब प्राधिकरण के ओर से निर्माण कार्य में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। अधीक्षण अभियंता प्रथम विवेक पटेल का कहना है कि अगले छह महीनों में इन उपकेंद्रों का निर्माण शुरू हो जाने की संभावना है। नए उपकेंद्रों से न केवल बिजली आपूर्ति में सुधारं होगा, बल्कि भविष्य की मांग को भी पूरा किया जा सकेगा। लोगों को समय पर बिजली उपलब्ध करवाना विभाग की प्राथमिकता है।

Noida News:

एक क्लिक में जानें नोएडा की सभी प्रमुख ख़बरें, 10 जून के अखबारों से

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post