Friday, 21 March 2025

नोएडा के सभी समाचार, 21 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा के सभी समाचार, 21 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 21 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बजट में जिम्स को 200 करोड़ डाटा सेंटर की भी जगी उम्मीदें” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदेश के बजट में जिले को कई सौगातें मिली हैं। बजट में कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) को 200 करोड़ देने की घोषणा की गई है। इसमें 100 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। जबकि 100 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के वेतन और अन्य कार्यों पर खर्च होंगे। जिम्स मेडिकल कॉलेज वर्ष 2026 तक तैयार हो जाएगा। वहीं यमुना सिटी के डाटा सेंटर का भी काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। सरकार ने आठ डेटा सेंटरों के लिए 30 हजार करोड़ का बजट जारी किया है। बजट मिलने के बाद डाटा सेंटर के लिए जमीन अधिगृहीत कर विकसित की जाएगी। अगले वर्ष तक तैयार हो जाने वाले जिम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़कर 250 हो जाएंगी। इसके साथ ही 700 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। निर्माण के बाद अस्पताल में कुल 1200 बेड की व्यवस्था होगी । मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिम्स मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बन जाएगा। वर्तमान में न्यूरोलाजी, आंकोलाजी और यूरोलाजी के विशेषज्ञ परामर्श के लिए आते हैं। सर्जरी जैसे ज्वाइंट रिपलेसमेंट, लैप्रोस्कोपी हो रही है। संस्थान को अस्पताल व कॉलेज के निर्माण के लिए 40 करोड़ का बजट पहले मिल चुका हैं। जबकि इसके लिए 140 करोड़ की जरूरत थी।

अहम है कि फिलहाल जिम्स के एमबीबीएस की कक्षाओं का संचालन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) परिसर में हो रहा है। जिम्स के पास कॉलेज बिल्डिंग का स्वामित्व नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफ परेशानियों का सामना कर पड़ता है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन ने जिम्स को बड़ी सौगात मिली है। मिले बजट में 100 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण को पूरा किया जाएगा। साथ ही 100 करोड़ रुपये इसके संचालन व अस्पताल के नवाचार व स्टार्टअप में खर्च किया जाएगा। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

बजट के अभाव में रुका था डाटा सेंटर का कार्य

प्रदेश में आठ डाटा सेंटरों के 30 हजार करोड़ के बजट की घोषणा से यमुना सिटी के सेक्टर-28 में डाटा सेंटर के जल्द निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बजट के अभाव में सेंटर का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। डाटा सेंटर की क्षमता में भी इजाफा होगा। यहां पर 250 की जगह 900 मेगावाट क्षमता के डेटा सेंटर बनेंगे। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 28 में डाटा सेंटर के लिए 100 एकड़ जमीन चिन्हित की थी, लेकिन किसी कंपनी ने सेंटर बनाने में दिलचस्पी नहीं ली। प्रक्रिया के दौरान 13 कंपनियों ने आवेदन भी किए थे, लेकिन वो एकमुश्त पैसा देने को तैयार नहीं थी। प्राधिकरण ने प्रक्रिया को बंद कर दिया। उसके बाद प्राधिकरण ने 100 में से 50 एकड़ पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का फैसला लिया। बाकी 50 एकड़ जमीन पर डेटा सेंटर बनाने का प्रस्ताव था। डाटा सेंटर बनाने के लिए सरकार को बजट जारी करना था। अब वित्तीय बजट में सरकार ने प्रदेश में कुल 8 डाटा सेंटर बनाने के लिए 30 हजार करोड़ का बजट जारी किया है। इसमें से एक डेटा सेंटर यमुना सिटी में बनाया जाएगा।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ट्रैक्टर से स्टंट में 10वीं के छात्र को मारी टक्कर, मौत, बाइक से हाईस्कूल का प्रवेश पत्र लेने जा रहा था छात्र” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ट्रैक्टर से स्टंटबाजी और उसका वीडियो बनाने में बाइक सवार 10वीं के छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने घर से निकलते थे। पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ केस दर्ज करके ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है। यह हादसा रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर जादों गांव का है। यहां रहने वाले सुंदर पाल ने बताया कि उनका बेटा ललित (18) मुनेश के साथ झाझर स्थित हाई स्कूल से परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए बाइक से निकले था। गांव के बाहर दो युवक अपने ट्रैक्टर टोचन कर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और ललित और मुनेश की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुनेश गंभीर  रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, मुनेश की हालत नाजुक बनी हुई है। सुंदर पाल ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। ललित उनका बड़ा बेटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहे थे और स्टंट कर रहे थे। इससे बाइक में टक्कर लग गई। घटना के बाद आरोपी भाग गए। कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर कब्जे में लेकर आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 21 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “रात साढ़े तीन बजे तक कांपता रहा बच्चा, स्कूल भी नहीं गया, गौड़ सिटी-2 के एवेन्यू-12 में बच्चे की पिटाई करने की आरोपी महिला को भेजा जेल” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गौड़ सिटी-2 के एवेन्यू-12 सोसाइटी में लिफ्ट से जबरन निकालकर महिला की पिटाई के बाद पीड़ित बच्चा रात 3:30 बजे तक सोया नहीं और बृहस्पतिवार को स्कूल भी नहीं गया। बच्चे की मां कनिका अरोरा का आरोप है कि सोसाइटी के 25वीं मंजिल पर रहने वाली महिला ने उनके बच्चे को करीब 17 से 20 थप्पड मारे थे, जिससे वह काफी डर गया है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी रिया भट्टाचार्या को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।.

गौरतलब है कि बच्चे के पिता मेहरान अरोरा एफ टावर में रहते हैं। बुधवार शाम शाम करीब साढ़े पांच बजे बच्चा 11वीं मंजिल स्थितं फ्लैट में पढ़ने जा रहा था। वह गलती से 25वीं मंजिल पर चला गया। आरोप है कि वहां रिया भट्टाचार्य दो पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में सवार होने के लिए आई। बच्चे ने कुत्ते से डर लगने की बात कहकर लिफ्ट में कुत्ते को लेकर न जाने का अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी। इस पर बच्चे ने लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश की तो महिला ने मारपीट की और घसीटते हुए लॉबी में ले गई। बच्चा किसी तरह वहां से छूटकर दोबारा लिफ्ट में आया तो महिला लिफ्ट में अंदर आई और बच्चे के मुंह पर थप्पड़ मार दिया। में कैद हो गई। आरोपी करती है।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी के लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी रोष है। उनका आरोप है कि यदि महिला जल्द वापस आ गई तो वह फिर से बच्चों के साथ ही बड़े लोगों के साथ मारपीट करने लगेगी। वे शुक्रवार को पुलिस से मुलाकात करेंगे। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि पहले भी लोगों से अभद्रता कर चुकी है। एनसीएमइंडिया काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स ने एक्स हैंडल पर महिला का पुराना वीडियो शेयर किया। आरोप है कि वीडियो में महिला छेड़छाड़ के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 21 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “सिटी बस टर्मिनल के इंटीरियर में हो सकता है बदलाव” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सेक्टर-82 स्थित नोएडा सिटी बस टर्मिनल की खाली इमारत को किराये पर देकर अस्पताल का संचालन किया जाएगा। जिससे इमारत के इंटीरियर में बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। प्राथमिक इंटीरियर में मरीजों की ओपीडी, वार्ड और तीमारदारों के लिए अलग-अलग सेक्शन, चढ़ने उतरने के लिए एक्सीलेटर जैसे बदलाव किए जा सकते है। प्लान है कि इस इमारत के अंदर और बाहर ऐसे बदलाव किए जाए जिससे टर्मिनल से इसको अलग किया जा सके। अस्पताल के लिए अलग से प्रवेश व निकासी गेट दिया जाएगा। इस पूरे इंटीरियर डिजाइन को बोर्ड में प्रस्ताव के रूप में लाया जाएगा। बोर्ड मेंबर इस प्रस्ताव को हरी झंडी देते है तो यहां बदलाव किया जाएगा।”

प्राधिकरण इस सिटी बस टर्मिनल में अस्पताल का संचालन करना चाहता है। साथ ये भी चाहता है कि यहां टर्मिनल भी संचालित होता रहे। ऐसे में बिना इंटीरियर बदले संभव नहीं है। बतौर अस्पताल संचालन के लिए प्राधिकरण ने रिक्वेट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर कंपनियों से आवेदन मांगे थे। चार कंपनियां आयी है, यह जो सुझाव दे रहीं हैं। विल्डिंग बायलाज में होगा बदलाव: प्राधिकरण ने बताया कि टर्मिनल इमारत का बायलाज ट्रांसपोर्ट यूज के लिए है। ऐसे में प्रपोजल पसंद आने और अप्रूव होने के बाद ही इसका इसका बिल्डिंग बायलाज बदला जाएगा। अभी इस इमारत में परिवहन निगम के अलावा एक साइबर क्राइम पुलिस का दफ्तर खुला हुआ है। सिटी बस टर्मिनल 30 हजार 643 वर्गमीटर एरिया में बना हुआ है

दैनिक जागरण के 21 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को 10 साल सजा ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला न्यायालय की विशेष (पाक्सो) एक के न्यायाधीश विकास नागर की अदालत ने 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में बेलदारपुरा तारागंज थाना जनकगंज ग्वालियर मध्य प्रदेश के नरेंद्र कुमार शाक्य को दोषी करार देते हुए 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने का भुगतान न करने पर दोषी को छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश भाटी ने बताया कि मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है। चार सितंबर 2017 को 16 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। आरोपित छात्रा को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़िता के चाचा ने 13 सितंबर 2017 को कासना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर मेडिकल जांच कर धारा 164 सीआरपीसी के तहत उसका बयान दर्ज किया। जांच पूरी होने के बाद 20 दिसंबर 2017 को आरोपपत्र दाखिल किया। विशेष न्यायाधीश पाक्सो ने सभी गवाहों और सबूतों के आधार पर दोषी करार दिया है। जुर्माने की 80 प्रतिशत राशि पीड़िता के पुनर्वास पर खर्च की जाएगी।

नोएडा हिन्‍दी खबर, 20 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News:

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post