Noida News : नोएडा में ब्लैकमेलिंग और उगाही का बड़ा नेटवर्क चलाने के आरोप में पुलिस ने दो मीडिया कर्मियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक न्यूज चैनल में कार्यरत एंकर शाजिया निसार और एक प्रमुख समाचार-पत्र की डिजिटल शाखा के एंकर आदर्श झा को हिरासत में लिया है।
करोडों की मांगी थी रंगदारी
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित न्यूज चैनल के प्रबंधन ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर 65 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शाजिया निसार के आवास से करीब 32 लाख रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो कार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट में कुछ और लोग भी शामिल हैं। मामला मीडिया की विश्वसनीयता और पेशेवर नैतिकता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस द्वारा पूछताछ और जांच जारी है। Noida News