PARLIAMENT NEWS: संसद में मंगलवार को खत्म हो सकता है गतिरोध

Pic 1
PARLIAMENT NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Feb 2023 02:45 AM
bookmark
PARLIAMENT NEWS: नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा गतिरोध मंगलवार को खत्म हो सकता है तथा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है क्योंकि सरकार ने सोमवार को विपक्ष के साथ संपर्क साधा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

PARLIAMENT NEWS

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के सदन के नेताओं के साथ बैठक की। जोशी और मेघवाल ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय, द्रमुक नेता टी आर बालू तथा कुछ अन्य नेताओं के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान नेताओं की यही राय थी कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होनी चाहिए। विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने की प्रबल संभावना है। संसद में विपक्ष द्वारा अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग पर जोर दिए जाने के कारण जारी गतिरोध सोमवार को भी कायम रहा और दोनों सदनों की बैठक को एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी इसी मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा था। संसद का बजट सत्र गत मंगलवार, 31 जनवरी को शुरू हुआ था और उस रोज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का आम बजट पेश किया था।

HAYIYANA: असामाजिक तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

अगली खबर पढ़ें

HAYIYANA: असामाजिक तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

Capture13
HAYIYANA
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Feb 2023 02:01 AM
bookmark
HAYIYANA: अंबाला (हरियाणा)। हरियाणा के एक गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

HAYIYANA

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार की रात अंबाला के साहा ब्लॉक के तहत आने वाले हरयोली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि प्रतिमा के दाहिने हाथ और भाले को क्षतिग्रस्त देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी। ग्रामीणों ने इस संबंध में साहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महाराणा प्रताप की इस प्रतिमा का अनावरण पिछले साल दशहरे पर किया गया था।

NATIONAL POLITICS: कांग्रेस ने एचएएल के नाम पर भड़काने की रची साजिश:मोदी

अगली खबर पढ़ें

NATIONAL POLITICS: कांग्रेस ने एचएएल के नाम पर भड़काने की रची साजिश:मोदी

Capture12 1
NATIONAL POLITICS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Feb 2023 01:47 AM
bookmark
NATIONAL POLITICS: तुमकुरु (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के नाम पर उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए गए और लोगों को भड़काने की साजिश रची गई।

NATIONAL POLITICS

गुब्बी तालुक में एचएएल की फैक्टरी का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, आज, एचएएल की हेलीकॉप्टर फैक्टरी एक गवाही के रूप में खड़ी है, जिसने एचएएल के बारे में फैलाए गए झूठ और गलत सूचना का पर्दाफाश किया है। मोदी ने कहा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नाम पर हमारी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए गए। लोगों को भड़काने की साजिश रची गई। आज एचएएल आत्मनिर्भर भारत के हमारे आदर्श वाक्य को आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2017-18 के दौरान कहा था कि भारत के रक्षकों की गरिमा की रक्षा’’ करने की आवश्यकता है। उन्होंने नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर एचएएल से राफेल अनुबंध ‘‘छीनने’’ और इसे अनिल अंबानी की कंपनी को ‘‘उपहार’’ में देने का आरोप लगाया था। गांधी ने कहा था, एचएएल भारत की रणनीतिक संपत्ति है। एचएएल से राफेल छीनकर अनिल अंबानी को उपहार में देकर भारत के एयरोस्पेस उद्योग का भविष्य नष्ट कर दिया गया है। कांग्रेस और राहुल गांधी उस समय भ्रष्टाचार और पक्षपात का आरोप लगाते हुए 58,000 करोड़ रुपये के राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर मोदी नीत सरकार पर हमला कर रहे थे। मोदी ने याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में उस फैक्टरी का शिलान्यास किया था, जिसका उद्घाटन आज किया गया, इस संकल्प के साथ कि भारत को अपने रक्षा आयात को कम करना है और आत्मनिर्भर बनना है। उन्होंने कहा, अब, सैकड़ों रक्षा उपकरण भारत में तैयार किए जाते हैं। एचएएल के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले आठ से नौ वर्षों में एयरोस्पेस क्षेत्र में निवेश 2014 से पहले की 15 साल की अवधि में हुए निवेश के आंकड़े से पांच गुना अधिक है। अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु मुख्यालय वाली एचएएल ने गुब्बी तालुक में इस फैक्टरी में 20 वर्षों की अवधि में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल कारोबार के साथ 3-15 टन रेंज के 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने की योजना बनाई है। यह फैक्टरी 615 एकड़ में स्थित है। शुरुआत में इसमें लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन होगा।

CYBER FRAUD: साइबर ठगों ने आईटी पेशवर को लगाया 2.23 लाख का चूना