Delhi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए लेकिन शहर के लोगों को पीने का पानी और बिजली मुहैया नहीं करा सके।
Delhi News
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ईरानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल विकास परियोजनाओं के लिए धन नहीं देते हैं, लेकिन ‘‘श्रेय लेने में सबसे आगे रहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने शीश महल के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, लेकिन राजधानी के लोगों को स्वच्छ पेयजल और बिजली मुहैया नहीं करा सके। उन्होंने गरीब लोगों को केंद्र की आयुष्मान योजना का लाभ नहीं उठाने दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी में 70 लाख लोगों को मुफ्त टीके और 73 लाख लोगों के लिए मुफ्त राशन मुहैया कराया लेकिन केजरीवाल ने इसका श्रेय ले लिया। Delhi News
UP IPS Transfer : यूपी में 8 IPS अधिकारियों के तबादले, सुनीति को गौतमबुद्ध नगर में डीसीपी की जिम्मेदारी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।