Friday, 17 May 2024

Mahua Moitra Suspended From Lok Sabha :TMC सांसद महुआ मोईत्रा की संसद सदस्यता रद्द

Mahua Moitra Suspended From Lok Sabha / नई दिल्ली। सवाल के बदले कैश लेने के मामले में TMC सांसद महुआ…

Mahua Moitra Suspended From Lok Sabha :TMC सांसद महुआ मोईत्रा की संसद सदस्यता रद्द

Mahua Moitra Suspended From Lok Sabha / नई दिल्ली। सवाल के बदले कैश लेने के मामले में TMC सांसद महुआ मोईत्रा पर बड़ा एक्शन हुआ है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को आधे घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा के सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है।

Mahua Moitra Suspended

कैश फॉर क्वेरी मामले में शुक्रवार को एथिक्स कमेटी ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा में सौंपी। इस पर चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष के सांसदों में जमकर बहस हुई। कांग्रेस ने कहा कि महुआ मोईत्रा ​के साथ अन्याय हो रहा है। इस रिपोर्ट पर कम से कम दो से तीन दिन तक चर्चा की जानी चाहिए। टीएमसी के अन्य सांसदों ने भी इस दौरान महुआ मोईत्रा को सदन में बोलने की इजाजत मांगी, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद की परंपराओं को मानते हुए महुआ मोईत्रा को बोलने की इजाजत नहीं दी। चर्चा के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को सांसदों ने ध्वनिमत से पास कर दिया।

प्रस्ताव पास होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को देखते हुए यह बात सामने आई है कि सांसद महुआ मोईत्रा का आचरण अनैतिक है तथा संसद की मर्यादाओं के विपरित है। इसलिए उन्हें लोकसभा का सदस्य बना नहीं रहना चाहिए। इसलिए उन्हें संसद से निष्कासित किया जाता है।

ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, बोले उपासना विधि धर्म नहीं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post