Tuesday, 14 January 2025

दलित वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति

Uttar Pradesh News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। एक बार…

दलित वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति

Uttar Pradesh News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी चुनावी पिच मजबूत करने का काम कर रही है, साथ ही विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी घेरने की रणनीति बना रही है। वहीं यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य लेकर बीजेपी मैदान में निकल चुकी है। इसी कड़ी में भाजपा ने यूपी में दलित वोट बैंक को साधने के लिए अवध, पश्चिम, काशी, गोरखपुर, कानपुर और बृज में अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

दलित बस्तियों में जायेगी बीजेपी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दलित बस्तियों में जाकर उन्हें मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियां बताने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बस्ती संपर्क अभियान के तहत बस्तियों में लाभार्थियों से संपर्क सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग, सेवानिवृत्त अधिकारी, खिलाड़ी, लोक कलाकारों व अन्य प्रमुख लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने को कहा गया है। मंत्रियों को जनता से समस्याओं पर बात करने, अपने विभाग की समस्या का त्वरित समाधान करने और अन्य विभाग की समस्या के निराकरण के लिए संबंधित मंत्री को पत्र लिखने का सुझाव दिया गया है। बीजेपी चुनाव से पहले सारे हथकंडे अपनाना चाहती है ताकि उसकी जीत में कोई कोर कसर न रह जाए। इसी के तहत उसने सभी विभागों और उनके मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे समस्‍याओं को जल्‍दी से जल्‍दी निपटायें।

Uttar Pradesh News

पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बस्ती संपर्क अभियान के तहत सभी मंत्री, सांसद और विधायक घर-घर संपर्क करें। एक विधायक को 4-4 विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया जाएगा। दलित भाजपा के मतदाता हैं, बस उन्हें अपना बनाए रखना है। उनके बीच जाकर आत्मीयता बढ़ाने की जरूरत है। बता दें कि यूपी के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होंगे। इसमें अनुसूचित जाति के क्षेत्रीय सम्मेलनों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार लोग शामिल करने का लक्ष्य दिया है। इस तरह अक्तूबर से 15 नवम्बर के बीच होने वाले सम्मेलनों में करीब एक लाख तक लोग जमा होंगे। वहीं माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

भूमाफिया सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ किसानों की महापंचायत आज, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं किसान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post