करवा चौथ में क्या है करवे का महत्व, जानें कारण व मान्यता

फोटो 17 6
karwa chauth special
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:27 AM
bookmark
karwa chauth special : भारत में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ को बड़े ही उत्साह से मनाती हैं। इस दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस पर्व में मिट्टी का ही करवा क्यों उपयोग किया जाता है। आइए इस बारे में जानते हैं।

मिट्टी पंचतत्व से बनी है जिससे बनता है करवा

उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, करवा का आशय मिट्टी से है। मिट्टी पंचतत्व (धरती, जल, अग्नि, वायु, आकाश) से मिलकर बनी है। इसी प्रकार मनुष्य का शरीर भी पंचतत्व से बना होता है। मान्यता है कि करवा का उपयोग करने से करवे के पंचतत्व गुण मनुष्य में प्रवेश करते हैं, जो उसकी आयु को बढ़ाते हैं।

क्‍या है पौराणिक मान्‍यता

आचार्य ममगाईं ने बताया कि पौराणिक मान्यताएं हैं कि मां पार्वती ने प्रथम बार भगवान शिव के लिए निर्जला व्रत रखा था। इसके अलावा मां सीता व मां द्रोपदी ने भी यह व्रत ग्रहण किया था। उन्होंने ही करवा का उपयोग किया, तभी से यह परंपरा शुरू हुई।

जानि‍ए कैसे बनता है 'करवा'

पहले मिट्टी को पानी से भिगोकर आकार देते हैं, तब हवा (वायु) व धूप में सुखाते हैं। इसके पश्चात् आग में तपाया जाता है, इस तरह पंचतत्व से मिलकर करवा तैयार होता है। मान्यता है कि करवा चौथ में भगवान ब्रह्मा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

 कब रखा जाएगा व्रत

आचार्य ममगाईं के अनुसार, करवा चौथ का लग्न 31 अक्टूबर रात लगभग 9.30 बजे से शुरू होगा, जो 1 नवंबर रात 9 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। करवा चौथ व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा। कहा कि व्रती मां पार्वती के साथ भगवान गणेश को दूर्वा और गुड़ के लड्डू चढ़ाएं, इससे मनोकामना पूर्ण होती है। व्रत रखकर अपने पति की सलामती की प्रार्थना करती हैं। पति पत्नी को जल ग्रहण कराकर व्रत पूरा कराते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसमें करवा ही उपयोग क्यों होता है? इसके ही नाम पर पर्व का नाम करवा-चौथ क्यों पड़ा।

बदला यूपी पुलिस का मॉडल, 50 की उम्र पार होते ही मिलेगा रिटायरमेंट

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

श्रीनगर में आतंकी हमला, बच्‍चों के साथ क्रिकेट खेल रहे पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को मारी गोली

फोटो 12 2
Jammu Kashmir Terror News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Oct 2023 12:50 AM
bookmark
Jammu Kashmir Terror News श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फि‍र अपने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने रविवार को ईदगाह इलाके में स्‍थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी जिससे वह शहीद हो गया। इस इंस्‍पेक्‍टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई है। मसरूर येचिपोरा ईदगाह इलाके के ही रहने वाले थे। हालांकि इस आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है।

क्रिकेट खेलते समय किया हमला

आतंकियों ने ये हमला उस समय किया जब इंस्‍पेक्‍टर मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलते समय ही आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया और उन्हें गोली मार दी। मसरूर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दूसरी तरफ हमले के बाद से ईदगाह इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बल आतंकियों की खोज में जुट गई है।

आतंकियों की घुसपैठ नाकाम

दूसरी तरफ कुपवाड़ा जिले में सेना ने सतर्कता दिखाते हुए आतंकियों के घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। और इस दौरान एक आतंकी को भी मार गिराया। फिलहाल अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। जल्‍द ही और आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिलेगी।

दो मुठभेड़ों में सितंबर में 3 अफसर, 2 जवान शहीद हुए थे

जम्मू-कश्मीर में रह रहकर आतंकी वारदात करते रहे हैं। बीते 13 सितंबर को भी  आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों के दौरान 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल थे। सुरक्षाबल जब सर्च ऑपरेशन चला रहे थे उस वक्‍त आतंकियों ने उनपर गोली चला दिया था। एक जवान की मौत राजौरी में हुई थी। इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए। यहां पर सर्चिंग के दौरान सेना के डॉग की भी मौत हो गई। इस जांबाज डॉग ने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी।

26 आतंकी मारे गए इस साल

इस साल अब तक राजौरी-पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने 26 आतंकियों को मार गिराया है। 10 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं। आतंकी बार बार अपनी नापाक हरकत को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि सरकार दावा ठोक रही है कि वहां पर पूरी तरह से शांति का माहौल है। और कोई आंतक नहीं है।

छात्रा से मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा, दूसरा आरोपी फ़रार

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

केरल ब्लास्ट में एक व्यक्ति ने किया सरेंडर, ली जिम्मेदारी

17 18
Kerala serial blasts 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:06 PM
bookmark

Kerala serial blasts : केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में रविवार को रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में एक व्यक्ति सामने आया है। इस व्यक्ति पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। इस व्यक्ति ने सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि इन बम धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Kerala serial blasts

सीरियल ब्लास्ट मामले में केरल पुलिस ने कहा कि डोमिनिक मार्टिन नामक व्यक्ति ने कन्वेंशन सेंटर में बम लगाने का दावा किया है। केरल के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एमआर अजित कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडकारा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया है। उसने दावा किया है कि उसने ही धमाके किए हैं। उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है, हालांकि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही कि वो शख्स सही बोल रहा या नहीं। इस केस के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स में भरा गया था। पहला विस्फोट सुबह 9:40 बजे हुआ। केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहेब ने कहा कि हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया।

इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार सुबह 10 बजे सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई। माना जा रहा है कि इसी मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सीएम ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी वहां हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है और जांच के बाद हमें अधिक जानकारी मिलेगी।

इस मामले को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है। घटना के तुरंत बाद अमित शाह ने केरल सीएम से बात की। इसके अलावा केंद्र सरकार ने एनआईए और एनएसजी की एक टीम को केरल भेजा है, ताकि घटना की जांच सही ढंग से की जा सके।

नोएडा वासियों को जल्द ही मिलेगी एक और एक्सप्रेसवे की सौगात

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।