Jammu and Kashmir : एक मासूम बच्ची ने पीएम मोदी से की भावुक अपील, कहा गंदा है स्कूल

Jammu and Kashmir : सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्ची की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई भावुक अपील खूब वायरल हो रही है। बच्ची ने अपने स्कूल की दुर्दशा की कहानी प्रधानमंत्री को बताते हुए कहा है कि स्कूल गंदा है और हमें फर्श पर बैठकर पढ़ना पड़ता है। साथ ही स्कूल की इमारत भी जर्जर है।
Jammu and Kashmir
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जम्मू कश्मीर के कठुआ के लोहिया मल्हार गांव का है। यहां की सीरत नाज वीडियो में बता रही हैं कि हमें कैसे गंदे फर्श पर बैठकर पढ़ना पड़ता है।
बच्ची वीडियो में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के उनका हालचाल पूछती है और फिर अपना नाम बताती है. सीरत कहती है - पीएम मोदी जी मुझे आपसे एक बात कहनी है। मैं यहां जम्मू में सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं जिसकी हालत बहुत खराब है। इसके बाद वह कैमरा घुमा कर अपना स्कूल दिखाती है। वह कहती है ये सामने प्रिंसिपल रूम और स्टाफ रूम है और देखिए ये फर्श कितना गंदा और खराब है। हमें यहीं बैठाकर पढ़ाया जाता है।
https://twitter.com/factual_dogra/status/1641750402902401024?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1641750402902401024%7Ctwgr%5Eeaea44338d436a823821324189097cbdb8ebfc39%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fjammu-kashmir-kathua-girl-in-video-asks-pm-narendra-modi-to-repair-her-school-social-media-tstm-1674571-2023-04-14सीरत नाज कैमरा लेकर आगे बढ़ती है और कहती है चलिए मैं आपको स्कूल की बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं। वह कैमरा घुमाती है तो दिखता है कि स्कूल में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। वह कहती है कि ये देखिए पिछले 5 सालों से कितनी गंदी बिल्डिंग है यहां पर, चलिए मैं अंदर से दिखाती हूं। इसके बाद वह एक गंदा फर्श दिखाती है और कहती है- हम इसी पर बैठकर पढ़ते हैं।
Atiq Ahmed : बेटे की मौत के बाद टूटा अतीक, जनाजे में शामिल होने को गिड़गिडा रहा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।Jammu and Kashmir : सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्ची की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई भावुक अपील खूब वायरल हो रही है। बच्ची ने अपने स्कूल की दुर्दशा की कहानी प्रधानमंत्री को बताते हुए कहा है कि स्कूल गंदा है और हमें फर्श पर बैठकर पढ़ना पड़ता है। साथ ही स्कूल की इमारत भी जर्जर है।
Jammu and Kashmir
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जम्मू कश्मीर के कठुआ के लोहिया मल्हार गांव का है। यहां की सीरत नाज वीडियो में बता रही हैं कि हमें कैसे गंदे फर्श पर बैठकर पढ़ना पड़ता है।
बच्ची वीडियो में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के उनका हालचाल पूछती है और फिर अपना नाम बताती है. सीरत कहती है - पीएम मोदी जी मुझे आपसे एक बात कहनी है। मैं यहां जम्मू में सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं जिसकी हालत बहुत खराब है। इसके बाद वह कैमरा घुमा कर अपना स्कूल दिखाती है। वह कहती है ये सामने प्रिंसिपल रूम और स्टाफ रूम है और देखिए ये फर्श कितना गंदा और खराब है। हमें यहीं बैठाकर पढ़ाया जाता है।
https://twitter.com/factual_dogra/status/1641750402902401024?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1641750402902401024%7Ctwgr%5Eeaea44338d436a823821324189097cbdb8ebfc39%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fjammu-kashmir-kathua-girl-in-video-asks-pm-narendra-modi-to-repair-her-school-social-media-tstm-1674571-2023-04-14सीरत नाज कैमरा लेकर आगे बढ़ती है और कहती है चलिए मैं आपको स्कूल की बड़ी सी बिल्डिंग दिखाती हूं। वह कैमरा घुमाती है तो दिखता है कि स्कूल में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। वह कहती है कि ये देखिए पिछले 5 सालों से कितनी गंदी बिल्डिंग है यहां पर, चलिए मैं अंदर से दिखाती हूं। इसके बाद वह एक गंदा फर्श दिखाती है और कहती है- हम इसी पर बैठकर पढ़ते हैं।







