Sunday, 2 June 2024

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराया, मुकाबला जीतकर सुपर 4 में बनाई जगह

Asia Cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतने के बाद…

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराया, मुकाबला जीतकर सुपर 4 में बनाई जगह

Asia Cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी लीग मुकाबले को 2 रनों से जीतने के बाद सुपर 4 में जगह बना लिया है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बना लिया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान को सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने के लिए टारगेट 37.1 ओवर में चेज करने की जरुरत थी, लेकिन अफगानिस्तानी टीम ऐसा नहीं कर सकी। पॉइंट टेबल में श्रीलंकाई टीम के खाते में चार अंक हो चुके हैं। टीम ने टॉप टॉपर बनी, जबकि बांग्लादेश 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।

नबी ने 24 गेंद पर फिफ्टी लगाई

19वें ओवर में रहमत शाह( Asia Cup 2023) का विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद नबी नंबर-6 पर बैटिंग करने के लिए उतर गए थे। उन्होंने पहली बॉल से अटैक करना शुरू किया और महज 24 गेंद पर फिफ्टी पूरा करने में कामयाब हुए। ये अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज फिफ्टी है। उन्होंने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 गेंद पर पाकिस्तान के खिलाफ फिफ्टी बना लिया था।

नबी 65 रन बनाकर महीश तीक्षणा का शिकार हुए। उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ महज 47 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप बना लिया था।

9वें ओवर में ही 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने अफगानिस्तान को संभाल लिया था। दोनों ने महज 63 गेंद पर 71 रन की पार्टनरशिप की। टीम संभल चुकी थी, तभी रजिथा ने रहमत शाह को कैच करा दिया। रहमत ने 45 रन बनाकर आउट हुए और उनकी शाहिदी के साथ पार्टनरशिप तोड़ दिया था।

Janmashtami 2023 special: जानें देश-विदेश में जन्माष्टमी की धूम क्यों है इतनी खास की हर कोई दिखाई देता है भगवा रंग में 

292 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब हुई थी। टीम ने तीसरे ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिए। पांचवें ओवर में इब्राहिम जादरान भी बोल्ड हो गए। दोनों विकेट कसुन रजिथा ने लिए। तीसरे नंबर पर उतरे गुलबदीन नैब ने तेजी से 22 रन बनाए, लेकिन 9वें ओवर में वह भी आउट हो गए। टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 58 रन बनाए।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जनत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नैब।

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।

 

Related Post