Thursday, 26 December 2024

World Cup 2023: ‘लाखों की भीड़ को शांत कराने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं’, फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का बयान

World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप 2023 अपने फाइनल की तरफ पहुंच चुका है। बेहद जोरों शोरों के साथ…

World Cup 2023: ‘लाखों की भीड़ को शांत कराने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं’, फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का बयान

World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप 2023 अपने फाइनल की तरफ पहुंच चुका है। बेहद जोरों शोरों के साथ शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इसका फाइनल मैच खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दो मजबूत टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होगी। फाइनल के कड़े मुकाबले में एक तरफ भारतीय टीम है, जिसने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी पकड़ बनाई रखी और सामने आई सभी विपक्षी टीमों को मात दी। वहीं दूसरी तरफ कई बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया टीम को इस वर्ल्ड कप में शुरुआत के दो मुकाबले में हार मिली, लेकिन फिर इस टीम ने सबको पीछे छोड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।

अब 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम के पास अपने देश की धरती पर खेलने और इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन करने का जोश होगा तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी को कई बार अपने नाम करने का जोश होगा। वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी किसके नाम होगी यह तो 19 नवंबर को ही पता चलेगा। फिलहाल दोनों जोश के साथ ट्रॉफी को अपने नाम करने में जुटी हैं।

World Cup 2023 Final से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान:

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (World Cup 2023 Final) के पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का एक बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब कमिंस से उनके वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारी के बारे में पूछा गया तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि-” मैं जानता हूं कि कल भीड़ जाहिर तौर पर एक तरफ होगी खेल में 1.3 लाख की भीड़ को चुप करने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ नहीं है , और कल हमारे लिए यही लक्ष्य है।”

आगे उन्होंने कहा कि- ” फाइनल के हर हिस्से को हमें अपनाना होगा। स्टेडियम में होने वाली हर चीज के लिए हमें तैयार रहना होगा। और मन में बस इतना ख्याल रखना होगा कि जो भी होगा वो ठीक होगा। हम यही चाहेंगे कि हमारा दिन बिना किसी पछतावे के खत्म हो।”

World Cup 2023: मोहम्मद शमी के सम्मान में उत्तर प्रदेश स्थित उनके गांव में बनेगा स्टेडियम और जिम

Related Post