IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। आईपीएल की वजह से क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ी है। आईपीएल के लगातार 15 सीजन हो चुके हैं। आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी प्रतिभा से लाखों लोगों को खेल का दिवाना बनाया है। आईपीएल में 10 टीमें हो गई हैं। वहीं पिछले सीजन में दो टीमें ने आईपीएल में शामिल किया गया।
इसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स को मौका मिला। सीजन 15 में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की। इस टूर्नामेन्ट के दौरान हर टीम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।
सीजन 15 के आईपीएल में गुजरात ने किया कमाल
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में आईपीएल 15 (IPL Season 15) का फाइनल जीतकर टूर्नामेन्ट का आगाज किया था। सीजन 15 के फाइनल में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था। गुजरात ने पहले ही बार में फाइनल जीतकर अपने हुनर की झलक दिखाया है।
Delhi : आंध्रा के CM ने की PM मोदी से मुलाकात, लंबित मुद्दों को सुलझाने का अनुरोध
मुंबई इंडियंस ने जीता सबसे अधिक आईपीएल टाइटल
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल के सभी सीजन में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है। आईपीएल के सभी सीजन में मुंबई इंडियंस ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शुरुआत से बात करें तो मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मैचों (IPL Matches) में जीत हासिक की। साथ ही वे पिछले 10 साल में पांच बार खिताब जीतने सबसे बेहतर टीम है। आंकड़ों के हिसाब से मुंबई ही आईपीएल की बेस्ट टीम है।
मुंबई इंडियंस (MI) ने फाइनल में 5 जीत के साथ 231 पूर्ण मैचों में 129 जीत हासिल किया है। 4 आईपीएल ट्रॉफी वाली टीम, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 209 मैचों में 121 में जीत दर्ज किया है। 100 से अधिक मैच में जीत हासिल करने वाली वाली एकमात्र अन्य टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) है।
यहां पर नजर डालते हैं कि किस टीम ने आईपीएल में सबसे अधिक मैचों में जीत हासिल की है।
Team Played Won Lost Tied NR Abandoned
Mumbai Indians 231 129 97 4 0 1
Chennai Super Kings 209 121 86 1 1 0
Kolkata Knight Riders 226 113 106 3 3 1
Royal Challengers Bangalore 228 107 113 3 3 2
Delhi Capitals 225 100 118 4 2 1
Punjab Kings 218 98 116 4 0 0
Rajasthan Royals 194 94 93 3 4 0
Sunrisers Hyderabad 152 74 74 4 0 0
Deccan Chargers 76 29 46 0 1 0
Gujrat Titans 16 12 4 0 0 0
Lucknow Super Giants 15 9 6 0 0 0
आईपीएल सीजन 16 का आंरभ मार्च 31 को होने जा रहा है। इस सीजन में 10 टीमें शामिल होंगी। वहीं पिछली बार आईपीएल जीतने वाली गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन पर फैंस की नजर रहेगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में जबरदस्त कप्तानी से सबको प्रभावित किया है।