Thursday, 19 September 2024

Neeraj Chopra Win Gold: जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

Neeraj Chopra Win Gold: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स…

Neeraj Chopra Win Gold: जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

Neeraj Chopra Win Gold: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आज शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बनने का गौरव हासिल किया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ऐसा रहा फाइनल का हाल

हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग ले रहे भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में फाउल किया। लेकिन फिर नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी करते हुए अपने अगले 5 प्रयासों में 88.17, 86.32, 84.64, 87.73, 83.98 मीटर दूर भाला फेंका। दूसरे प्रयास में 88.17 स्कोर कर नीरज ने गोल्ड मेडल पक्का कर लिया। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया था।

प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अशरफ नदीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 87.82 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के दो और एथिलीटों किशोर जेना और डीपी मनु ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 6 में स्थान हासिल किया।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से पहला गोल्ड मेडल जीता

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में यह भारत का कुल मिलाकर तीसरा मेडल है। पिछले सीजन में भी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन तब वो गोल्ड मेडल से चूक गए थे। तब नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था। उनसे पहले भारत की स्टार लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Neeraj Chopra Win Gold: अब होगी ओलंपिक गोल्ड पर नज़र

अब नीरज चोपड़ा पेरिस में भारत के लिए गोल्ड की आशा लेकर उतरते नजर आएंगे। अगर वो आशाओं पर खरे उतरे, तो वो भारत के लिए अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत सकते हैं । इससे पहले ये कारनामा उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी अंजाम दिया था। पेरिस ओलंपिक का आयोजन अगले साल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा। 2024 के ओलंपिक गेम्स फ्रांस के पेरिस में आयोजित किए जाएंगे।

Neeraj Chopra Win Gold

अगली खबर

नंबर 4 पर विराट को खिलाने के लिए AB de Villiers ने भी किया सपोर्ट, कहा वो इस पोजीशन के लिए हैं सर्वश्रेष्ठ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1