Sunday, 19 May 2024

World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया, एडवर्ड्स ने खेली धमाकेदार पारी

World Cup 2023: नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। यह दोबारा…

World Cup 2023: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया, एडवर्ड्स ने खेली धमाकेदार पारी

World Cup 2023: नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। यह दोबारा से वर्ल्डकप में उलटफेर हो गया है। इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सबको हैरान कर दिया था।

धर्मशाला मैदान पर मंगलवार को साउथ अफ्रीका (World Cup 2023) ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करने के दौरान 43 ओवर 8 विकेट पर 245 रन का स्कोर बना लिया था। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की बात करें तो 42.5 ओवर में 207 रन का स्कोर ही बनी सकी।

246 रन का टारगेट चेज करने वाली उतरी साउथ अफ्रीकी ने कुछ खास शुरुआत नहीं की। पहले 9 ओवर में टीम ने एक विकेट खोने के बाद 39 रन ही बनाया था।

अद्भुत है हमारी शिक्षा, संस्कृति और संस्कार : धीरेन्द्र सिंह

नीदरलैंड की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

नीदरलैंड की टीम ने टाॅस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन का स्कोर बनाया था। धर्मशाला के मैदान पर डच टीम की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली थी, दूसरी तरफ रूलोफ वान डर मेर्व ने 29 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी।

स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली धमाकेदार पारी

स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 7वें नंबर पर आकर अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे। यह एडवर्ड्स द्वारा 5वा अर्धशतक हो गया है। एडवर्ड्स 78 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होनें 69 बॉल की पारी में 113.04 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में कामयाब रहे।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खास नहीं हुई थी। टीम ने 9 ओवर में दो विकेट पर 28 रन बना लिया था। विक्रमजीत सिंह 2 और मैक्स ओ’डाउड 18 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और लुंगी एनगिडी।

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

Related Post