Sunday, 19 May 2024

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हराने में कामयाब…

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हराने में कामयाब रही। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की शानदार पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल करने के बाद पाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंच गई है। वहीं पाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के 8-8 अंक हो गए हैं। बेहतर रन रेट की वजह से साउथ अफ्रीका आगे हो गई है।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने किया कमाल

मुंबई के वानखेड़े मैदान (World Cup 2023) में हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुन लिया था। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाने में कामायाब रहे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर सीमित हो गई।

Chhath Special Train : रेलवे ने दिया छठ पर्व का तोहफा, संचालित की दर्जनभर स्पेशल ट्रेन

साउथ अफ्रीका के ओपनर डी काॅक ने 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खाली। इसके अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। जबकि डेविड मिलर ने 34 रन बनाया था। गेंदबाजों की बात करें तो मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूट्जी ने दो-दो विकेट हासिल किया।

शुरुआती 10 ओवर के दौरान 3 विकेट गंवाने के बाद महमूदुल्लाह रियाद ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ा दिया। टीम ने अगले 20 ओवर में 90 ही रन बनाया था। हालांकि लिट्टन दास 22, मेहदी हसन मिराज 11 और नसुम अहमद 19 रन बनाने के बाद पवेलियन चले गए। वहीं कगिसो रबाडा, केशव महाराज और जेराल्ड कूट्जी को 1-1 विकेट लिया था।

ऐडन मार्करम और डी कॉक ने बनाई शानदार साझेदारी

कप्तान ऐडन मार्करम और डी कॉक ने शतकीय साझेदारी बनाने के बाद पारी को संभाले लिया था। 11 से 30 ओवर के बीच में बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजाड विलियम्स।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

Related Post