Monday, 14 October 2024

यूट्यूब ने लॉन्च किया मजेदार फीचर, अब गुनगुना कर सर्च करें गाना

YouTube New Feature :  अगर आप यूट्यूब पर गाने सुनते हो, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। क्योंकि…

यूट्यूब ने लॉन्च किया मजेदार फीचर, अब गुनगुना कर सर्च करें गाना

YouTube New Feature :  अगर आप यूट्यूब पर गाने सुनते हो, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। क्योंकि यूट्यूब ने एक मजेदार फीचर लॉन्च किया है। जिसमें आप गाने के लिरिक्स भूल जाने पर भी गाने को सर्च कर सकते हो। आइए जानते है यूट्यूब के इस खास फीचर के बारें…

YouTube New Feature

दऱअसल हम बात कर रहे है यूट्यूब के हम टू सर्च फीचर की। यूट्यूब के इस फीचर से उन लोगों को फायदा है, जो अक्सर गाने को गुनगुनाते हैं और यूट्यूब पर पूरा गाना सर्च करते है। यूट्यूब के इस नए फीचर से ऐसे लोगों का काफी वक्त बचेगा।

यूट्यूब का ‘Hum to Search’ कैसे करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि यूट्यूब का हम टू सर्च फीचर में आपको गाने की एक लाइन को लगभग 3 सेकंड के लिए गुनगुनाकर, गाकर या रिकॉर्ड करके ही सर्च करना पड़ेगा। क्योंकि यूट्यूब अपनी लाइब्रेरी में आपकी धुन के बेस पर ही गाने को मैच करता है। इसके बाद आपको उस गाने से रिलेटिड सभी वीडियो दिखने लगेगी। फिलहाल ये फीचर गूगल के टेस्टिंग पीरियड पर चल रहा है। अभी इसकी शुरूआत कुछ चुने हुए एंड्रॉयड यूजर्स को दी गई है।

ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप Hum to Search’ का इस्तेमाल करना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब पर जाना पड़ेगा। इसके बाद स्क्रीन के ऊपर राइट साइड पर बने सर्च आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा। अब सर्चबार के साइड में एक माइक्रोफोन आइकन शो होगा, हम-टू-सर्च फीचर स्टार्ट करके आप इसपर क्लिक कर सकते है। फिर YouTube को इस फीचर के लिए अपने माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने के लिए अलाउ करें। इसके बाद आप जो गाना ढूंढना चाहते हैं उसे गुनगुनाए या सीटी बजाकर सर्च कर सकते है। YouTube आपके ऑडियो इनपुट का इस्तेमाल करके गाना सर्च करेगा। YouTube New Feature

Bharat NCAP में मारुति की इन कारों को मिलेगी सेफ्टी रेटिंग, जानें फेल या पास?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post