Kanpur News : यूपी के कानपुर में हनुमंत विहार के खाड़ेपुर में बड़े बेटे ने भूमाफिया से सांठगांठ कर बुजुर्ग मां, दिव्यांग बहन और भाई को घर से निकालकर कब्जा कर लिया। विरोध पर मारपीट भी की। एक साल से थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचा और धरने पर बैठ गया। डीसीपी साउथ ने एसीपी स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं।
Kanpur News : धोखे से किया घर पर कब्जा
परिवार वर्तमान में किराये के मकान में रह रहा है। खाड़ेपुर निवासी महिला शिववती, दिव्यांग बेटी और दो बेटों के साथ रहती है। शिववती के अनुसार उनका बड़ा बेटा पवन तिवारी पिछले 17 वर्षों से अलग रह रहा था।
एक वर्ष पहले वह किसी काम से बेटी के साथ अस्पताल गई थी। तभी पवन ने उनके मकान पर ताला लगाकर कब्जा कर लिया। घर पहुंचीं तो उनके और दिव्यांग बेटी, बेटे से मारपीट की। वह थाने गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। अब वह परिवार संग डीसीपी साउथ कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ गई।
डीसीपी ने एसीपी नौबस्ता को सौंपी जांच
Kanpur News : डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल ने बताया कि एसीपी नौबस्ता को मामले की जांच दी गई है। वहीं मकान से संबंधित मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। मगर बुजुर्ग के आरोप की जांच कराने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक साल से लगा रही थाने के चक्कर
बेटे ने एक वर्ष पूर्व घर पर कब्जा किया था, तब से ही मां सोमवती अपनी दिव्यांग बेटी, बेटे के साथ न्याय की गुहार पुलिस थाने चौकी में लगा रही है। मगर जब कही सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता अपने दिव्यांग बेटी और बेटे के साथ बुधवार दोपहर डीसीपी दक्षिण कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गई। जहां बुजुर्ग ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह लगातार एक साल से थाने के चक्कर लगा रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए मुझे धरने पर बैठने का कदम उठाना पड़ा।