UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान (UP Election 2022) कल 14 फरवरी को होना है। इसमें 9 जिलों की 55 सीटें शामिल हैं। इन 55 सीटों पर दो करोड़ से ज्यादा मतदाता कल प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। जिन 9 जिलों में मतदान होना है उसमें रामपुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल,अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिला है, इसमें आठ सुरक्षित सीट भी शामिल है। इन 55 सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं।
UP Election 2022
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान दूसरे चरण की हाई प्रोफाइल सीटें शाहजहांपुर सदर से मंत्री सुरेश खन्ना, रामपुर सदर से सपा सांसद आजम खान, रामपुर की स्वार से आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म, रामपुर की बिलासपुर से मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से मंत्री महेश चंद गुप्ता, संभल की चंदौसी से मंत्री गुलाबो देवी, नकुड़ से बीजेपी से सपा में आए धर्म सिंह सैनी समेत दर्जनों वीआईपी सीटें शामिल हैं।
>> UP Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण के उम्मीदवारों में से 114 प्रत्याशी 8वीं पास
सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी। पोलिंग पार्टियों ने मतदान केंद्रों पर डेरा डाल दिया है। कल यानि सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। सभी जनपदों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देर रात तक सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। इसके अलावा एएसपी स्तरीय अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं।