ARUNACHAL PRADESH: राजधानी में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त




Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि यदि कांग्रेस उनकी बात मान ले तो पूरे देश में भाजपा का सफाया हो जाएगा। केंद्र में भाजपा को पानी देने वाला भी कोई नहीं बचेगा।
बिहार में आयोजित भाकपा-माले का 11वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बड़ा बयान दिया। कहा कि हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर आप लोग मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो बीजेपी 100 से नीचे जाएगी। लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।
नीतीश ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से कहा कि आप लोग जल्दी से जल्दी फैसला करें। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए। कांग्रेस विपक्षी एकजुटता में देरी न करे। हम इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस विपक्षी नेताओं को बुलाए और तय कर ले कहां से किसके साथ चुनाव लड़ना है।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जाकर सोनिया और राहुल गांधी से मिले थे। मंच पर मौजूद सलमान खुर्शीद से नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि अगर सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी। बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं। जब एनडीए से अलग हुए तो सभी विपक्षी दल के नेताओं ने स्वागत किया। 2024 में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे तभी बीजेपी का सफाया होगा। आज आजादी की लड़ाई का इतिहास बदलने का प्रयास हो रहा है। सभी धर्म और जाति के लोगों को लेकर साथ चलना होगा। नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम तो केवल बदलाव चाहते हैं। जो सब तय करेंगे वही होगा।
नीतीश क्या बोले, यहां सुने
https://twitter.com/ANI/status/1626846719765000193?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1626846719765000193%7Ctwgr%5E5e8b675f960568809468a60b27f64ce546947187%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fbihar%2Fnitish-kumar-advice-to-congress-if-my-suggestion-is-accepted-bjp-will-fall-below-100-seats-in-lok-sabha-5903604%2FBihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि यदि कांग्रेस उनकी बात मान ले तो पूरे देश में भाजपा का सफाया हो जाएगा। केंद्र में भाजपा को पानी देने वाला भी कोई नहीं बचेगा।
बिहार में आयोजित भाकपा-माले का 11वें महाधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बड़ा बयान दिया। कहा कि हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर आप लोग मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो बीजेपी 100 से नीचे जाएगी। लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।
नीतीश ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से कहा कि आप लोग जल्दी से जल्दी फैसला करें। भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए। कांग्रेस विपक्षी एकजुटता में देरी न करे। हम इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस विपक्षी नेताओं को बुलाए और तय कर ले कहां से किसके साथ चुनाव लड़ना है।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जाकर सोनिया और राहुल गांधी से मिले थे। मंच पर मौजूद सलमान खुर्शीद से नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि अगर सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी। बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं। जब एनडीए से अलग हुए तो सभी विपक्षी दल के नेताओं ने स्वागत किया। 2024 में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे तभी बीजेपी का सफाया होगा। आज आजादी की लड़ाई का इतिहास बदलने का प्रयास हो रहा है। सभी धर्म और जाति के लोगों को लेकर साथ चलना होगा। नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम तो केवल बदलाव चाहते हैं। जो सब तय करेंगे वही होगा।
नीतीश क्या बोले, यहां सुने
https://twitter.com/ANI/status/1626846719765000193?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1626846719765000193%7Ctwgr%5E5e8b675f960568809468a60b27f64ce546947187%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fbihar%2Fnitish-kumar-advice-to-congress-if-my-suggestion-is-accepted-bjp-will-fall-below-100-seats-in-lok-sabha-5903604%2F