Monday, 25 November 2024

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण

प्रयागराज। शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार ने प्रयागराज स्थित सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण…

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण

प्रयागराज। शनिवार को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार ने प्रयागराज स्थित सूबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने सूबेदारगंज स्टेशन पर बन रहा नया प्लेटफोर्म संख्‍या 4/5 पर विकास के कार्यों, एवं स्टेशन की प्रस्तावित डिजाईन व यार्ड आदि का गहनता से निरीक्षण किया| निरीक्षण में यात्री सुविधाओं एवं परिचालन व्यवस्थाओं को गहनता से देखा गया। उन्‍होंने साफ सफाई और यात्री सुविधाओं का विशेष ख्‍याल रखने पर विशेष जोर दिया और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

यात्री सुविधाओं का जायजा लिया

इस अवसर पर स्टेशन पर प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण करते हुए साफ- सफाई की व्यवस्था का अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म 4 से प्रारंभ कर प्लेटफॉर्म सं 1 की स्थिति, अनुरक्षण व्यवस्था तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्लीपर श्रेणी के प्रतीक्षालय की व्यवस्थाओं को देख कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। श्री कुमार ने स्टेशन परिसर को और सुंदर बनाने तथा सुधार करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

सफाई व्यवस्था को प्रमुखता देने का निर्देश

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने सुबेदारगंज स्‍टेशन का विधिवत निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पवर व्‍यवस्‍था चुस्‍त दुरुस्‍त करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को उच्चतम स्तर का बनाए रखने की बात कही और गुणवत्ता मानदंडों के सही प्रकार से पालन की बात कही। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से अनुरक्षण प्रक्रिया की जानकारी ली और भविष्य में भी यात्री सुविधा और संरक्षा के उत्कृष्ट स्तर को बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक श्री हिमांशु बडोनी सहित मंडल के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोएडा न्यूज : कार्यकर्ता ही कांग्रेस के रीढ़ की हड्डी है : अजय राय

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post