UP Crime : मंदबुद्घि युवक ने फावड़े से 7 लोगों पर किया हमला

S7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:22 PM
bookmark
Bulandshahr : बुलंदशहर (एजेंसी)। बुलंदशहर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां खानपुर थाना इलाके में एक मंदबुद्घि युवक ने गांव के करीब 10 लोगों पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार खानपुर थाना इलाके के परवाना गांव में आज सुबह एक युवक ने गांव के ही 8-10 लोगों पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया है। आरोपी वारदात के बाद से मौके से फरार है। कुछ लोग आरोपी को मंदबुद्धि बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उसकी मानसिक स्थिति ठीक बता रहे हैं। सीओ स्याना और एसपी सिटी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। इस युवक के हमले में नत्थी सिंह पुत्र हरिचंद (60 वर्ष) दुल्हनिया पत्नी प्रेमपाल (45 वर्ष) व एक अन्य की मौत हो गई है। जबकि तेजपाल पुत्र नत्थू नवरंग पुत्र रामदास रवि पुत्र नंदू प्रेमपाल पुत्र खेमचंद  पुष्पेंद्र आदि घायल हैं। जो सामने आया उसी पर वार थाना खानपुर क्षेत्र के गांव माजरा में एक मंदबुद्धि युवक घर पर जंगल की ओर फावड़ा लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि रास्ते में मंद बुद्धि के सामने जो भी पड़ा उस पर फावड़े से हमला कर दिया। मंदबुद्धि युवक के हमले से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर भेज दिया।
अगली खबर पढ़ें

UP MLC Election: यूपी एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 30 उम्‍मीदवारों की सूची, यहां देखें

Bjp 2
up mlc election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:00 AM
bookmark
UP MLC Election: नोएडा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उत्‍तर प्रदेश की 36 विधान परिषद की सीटों पर नौ अप्रैल को मतदान होगा. इसे लेकर सभी दल अपने-अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. भाजपा (UP MLC Election BJP) ने भी शनिवार को अपने 30 प्रत्‍याशियों का ऐलान किया है. ये हैं भाजपा के प्रत्‍याशी मुरादाबाद बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण से सत्यपाल सैनी रामपुर बरेली से कुंवर महाराज सिंह बदायूं से वागीश पाठक पीलीभीत शाहजहांपुर से सुधीर गुप्ता हरदोई स्थानीय प्राधिकरण से अशोक अग्रवाल खीरी स्थानीय प्राधिकरण से अनूप गुप्ता सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण से पवन सिंह चौहान लखनऊ उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण से रामचंद्र प्रधान रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण से दिनेश प्रताप सिंह प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी गोंडा से अवधेश सिंह मंजू फैजाबाद से हरिओम पांडे गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण सीपी चंद देवरिया से रतन पाल सिंह आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव बलिया रवि शंकर सिंह पप्पू गाजीपुर से चंचल सिंह इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण से केपी श्रीवास्‍तव बांदा हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण से जितेंद्र सिंह सेंगर झांसी जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण से रमा निरंजन इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्‍त द्विवेदी आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण से ओमप्रकाश सिंह मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण से आशीष यादव आशु अलीगढ़ प्राधिकरण से ऋषिपाल सिंह बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र महाराज मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्थानीय प्राधिकरण से वंदना मुदित वर्मा 25 मार्च को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्‍यनाथ और उनकी यूपी कैबिनेट विधान परिषद में अभी किस दल की कितनी सीटें? 100 सीटों वाले विधान परिषद में अभी भाजपा के 35 एमएलसी हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के खाते में 17 सदस्य हैं। इनमें से भी कई सीटें आने वाले दिनों में खाली होंगी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट भी खाली हो जाएगी। दूसरी ओर बसपा के चार, कांग्रेस के एक, अपना दल (सोनेलाल) के एक सदस्य हैं। इसके अलावा दो शिक्षक एमएलसी, दो निर्दलीय और एक निषाद पार्टी के सदस्य हैं। 37 पद रिक्त हैं।
अगली खबर पढ़ें

Bulandshahr: एक दिवसीय किसान मेला आयोजित

Photo 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:35 AM
bookmark
Bulandshahr : बुलंदशहर। फाउंडेशन फॉर एग्रीकल्चरल रिसोर्सेस मैनेजमेंट एंड एनवायरमेंटल रेमेडिएशन(Foundation for Agricultural Resources Management and Environmental Remediation)  (फारमर), गाजियाबाद के सहयोग से प्रगतिशील किसान समूह द्वारा शुक्रवार को कृषि वानिकी केंद्र गेस्ट हाउस, ग्राम दानगढ़, बुलंदशहर मे 'नेट हाउस तकनीक के माध्यम से रोगमुक्त आलू के बीज का उत्पादन, समेकित कीट प्रबन्धन एवं जैविक आलू उत्पादन' विषय पर एक दिवसीय किसान मेला/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान मेला/किसान गोष्ठी में डॉ.जगपाल सिंह, सचिव एवं डॉ. सुब्रता दत्ता, कार्यकारी निदेशक, फारमर, ग़ाजिय़ाबाद, डॉ.मनोज कुमार, संयुक्त निदेशक एवं प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. सतीश कुमार लूथरा, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ.मेही लाल, वरिष्ठ वॉज्ञानिक, भा.कृ.अ.प. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान परिसर, मोदीपुरम, मेरठ, पदमश्री डॉ.भारत भूषण त्यागी, बुलंदशहर, डॉ. लक्ष्मीकांत, अध्यक्ष, डॉ.मनोज कुमार, वैज्ञानिक (पशु पालन) एवं डॉ. रिशू सिंह, वैज्ञानिक (पादप सुरक्षा), कृषि विज्ञान केंद्र, बुलंदशहर उपस्थित रहें। किसान मेला/किसान गोष्ठी की अध्यक्षता पदमश्री डॉ.भारत भूषण त्यागी ने की। पदमश्री डॉ. भारत भूषण त्यागी ने आलू की जैविक खेती के विषय मे अपना व्याख्यान दिया। पदमश्री डॉ.भारत भूषण त्यागी ने किसानों को फारमर समूह के रूप में इकठ्टा होकर अपने कृषि उत्पाद की स्वयं प्रसंस्करण और विपणन के माध्यम से काम करने की सलाह दी।फारमर संस्था के सचिव डॉ. जगपाल सिंह जी ने नेट हाउस तकनीक के माध्यम से रोगमुक्त आलू बीज उत्पादन तकनीक, समेकित कीट प्रबन्धन एवं जैविक आलू उत्पादन से सभी किसान भाइयों को अवगत कराया। डॉ. मनोज कुमार, संयुक्त निदेशक एवं प्रधान वैज्ञानिक, भा.कृ.अ.प. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान परिसर, मोदीपुरम, मेरठ ने आलू की उन्नत किस्म के प्रजाति की खेती करके एवं बीज उत्पादन करके किसान अपनी आमदनी को कैसे बढ़ा सकता है इस विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान  भाइयों को संबोधित किया।