Bulandshahr News : शिकारपुर तहसील का लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

24 16
Lekhpal of Shikarpur tehsil arrested red handed taking bribe
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
बुलंदशहर। कहते हैं, तीस दिन का चोर एक दिन पकड़ा ही जाता है। ऐसा कुछ बुलंदशहर के शिकारपुर तहसील में हुआ। यहां शिकायत पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल की रिश्वत लेने की खबर नगर में जंगल की आग की तरह फैल गई। टीम ने लेखपाल को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। एंटी करप्शन टीम और एसडीएम की वार्ता फिलहाल जारी है।

Bulandshahr News

Mumbai News : सरकार बदलने के बाद सामाजिक नीति में बदलाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा : हाईकोर्ट

युवक ने एंटी करप्शन टीम से की थी शिकायत शिकारपुर में लेखपाल ने एक युवक से काम करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। उसके बाद युवक ने लेखपाल की संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम एक्टिव हो गई थी। शिकारपुर के लेखपाल मुकेश शर्मा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Bulandshahr News

Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट से मांगी खतरनाक कुत्तों को मारने की इजाजत

लेखपाल और दुकानदार से नगदी बरामद गांव संबलपुर निवासी एक व्यक्ति ने लेखपाल के रिश्वत मांगने की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी थी। उसके बाद टीम ने यह कार्रवाई की। लेखपाल व दुकानदार पवन से 11 हजार नगद राशि बरामद कर ली गई है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अपराध और करप्शन पर जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही है, जिसके मद्देनजर शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bulandshahr News : बुलंदशहर में तेंदुए का आतंक, हमले में चार पशुओं की मौत

36 1
Leopard terror in Bulandshahr, four animals died in the attack
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:58 PM
bookmark
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले के अगौता थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में तेंदुए ने 4 पशुओं को अपना शिकार बना लिया है। तेंदुए के डर से किसान रातभर अपने खेत और पशुओं की रखवाली कर रहे हैं। तेंदुए के डर से लोगों ने खेतों की ओर जाना भी बंद कर दिया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेंदुए को पकड़ने में जुट गई है। तेंदुए के खौफ की वजह से लोगों ने अपने बच्चों को घरों में कैद कर लिया है।

Bulandshahr News

Greater Noida News : मंत्रालयों के बीच फंसी केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया

तेंदुए के डर से खेतों की ओर नहीं जा रहे ग्रामीण बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में एक तेंदुए के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, तेंदुए ने पिछले 3 दिनों में हमला कर कई पशुओं को अपना निशाना बनाया है। इसके बाद घायल पशुओं की मौत भी हो गई। तेंदुए के आतंक के चलते ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। ग्रामीण तेंदुए से अपने पशुओं को, अपने परिवार वालों को और खेत खलियान को बचाने के लिए रातभर रखवाली कर रहे हैं। ग्रामीण अपने खेतों की ओर जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ पशुओं पर हमला करने के बाद जंगल की ओर भाग गया है, लेकिन वह शिकार के लिए फिर लौट सकता है। वन विभाग की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन जैसे ही ग्रामीणों को तेंदुए के गांव में हमला करने और जंगल की ओर भाग जाने की सूचना मिली, वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर आरोप लगाया कि टीम ने शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हालांकि अब शिकायत करने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने में जुट गई है।

Greater Noida News : एक लाख के इनामी गैंगस्टर मनोज आसे की 2.5 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

Bulandshahr News

नहीं मिले तेंदुए के पैरों के निशान वन विभाग की टीम का कहना है कि मौके पर तेंदुए के पंजे जैसे कोई भी निशान नहीं मिले हैं, फिर भी टीम जांच में जुट गई है। जंगल में जाकर तेंदुआ या अन्य किसी भी जंगली जानवर की खोजबीन की जा रही है, ताकि आगे होने वाले किसी भी नुकसान से बचा जा सके। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गजब का फ्रॉड : बिना ओटीपी या लिंक क्लिक के सीआरपीएफ जवान के खाते से उड़ाए लाखों Bulandshahr News

34 3
Amazing Fraud: Millions blown from CRPF jawan's account without OTP or link click
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:16 AM
bookmark
बुलंदशहर। ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां पुलिस एक तरफ सामने आ रहे अपराधों पर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर आएदिन बुलंदशहर में नए मामले सामने आ रहे हैं। अब सीआरपीएफ के एक जवान के साथ धोखाधड़ी कर खाते से लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं। हैरान कर देने वाली बात यह रही के बिना कॉल, मैसेज, ओटीपी के यह धोखाधड़ी की गई है।

Bulandshahr News

सीआरपीएफ जवान के खाते से उड़ाए लाखों बुलंदशहर के चोला क्षेत्र के कौनदु निवासी सुनील सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। सुनील फिलहाल मेघालय में तैनात हैं। सीआरपीएफ जवान का खाता बुलंदशहर के एक बैंक में है। सुनील के परिजनों ने थाना पहुंचकर जानकारी दी कि रविवार शाम को सुनील के खाते से एक लाख कट गए। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि सुनील के परिजनों ने शिकायत करते हुए बताया कि ना सुनील के पास कोई कॉल आई, ना कोई मैसेज आया, ना उसने किसी लिंक पर क्लिक किया। फिर भी खाते से रुपये कट गए।

Gorakhpur News : गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, शहरवासियों को मिलेगी 727 परियोजनाओं की सौगात

दिल्ली में भी हो चुकी है इस तरह की वारदात गंभीर स्तर के साइबर फ्रॉड को बुलंदशहर में अंजाम दिया गया है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले व्यक्ति के साथ हुआ था। जहां बिना किसी मैसेज, कॉल, ओटीपी या लिंक के लाखों रुपये की ठगी कर ली गई थी। सुनील के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bulandshahr News

Kedarnath: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज

एक हफ्ते में तीन वारदात बुलंदशहर में बीते कुछ महीनों से साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दो दिन पहले दो नए मामले सामने आए थे। जहां पर एक व्यक्ति ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताते हुए एक व्यक्ति से कहा कि वह उसकी अरब मुल्कों में नौकरी लगवा देगा, जिसके बाद उसके साथ धोखाधड़ी की गई। उसके खाते से एक लाख 80 हजार उड़ा लिए गए। इसके अलावा एक शख्स ने व्यक्ति को लालच देकर कहा कि उसके खाते में कुछ रुपये डाल रहा है, परंतु इस बावत उस शख्स के खाते से 20 हजार उड़ा लिए गए। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।