Bulandshahr News: खुर्जा के गांव कयौली में एक महीने में बुखार से 4 मौतें, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Bukharr
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:22 AM
bookmark
Bulandshahr News: खुर्जा के गांव कयौली खुर्द में बुखार के बाद चौथी मौत का मामला सामने आया है। महीने में 4 मौत हो चुकी है जिससे लोगों में हड़कंप है। 1 महीने में चौथी मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में डेरा डाल लिया है, सभी तरीके की उचित कार्रवाई की जा रही है।

बुखार के बाद हुई 50 वर्षीय महिला की मौत

Bulandshahr News:

बुलंदशहर के खुर्जा के कयौली खुर्द गांव और आसपास के गांव में लगातार बुखार की समस्या सामने आ रही है। काफी लोग कयौली खुर्द और आसपास के गांव में बुखार से पीड़ित है। बुखार से 1 महीने में चार मौत हो चुकी है। पिछले दिनों तीसरी मौत के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाया था। अब चौथी मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इलाके में जहां जल भराव और गंदा पानी रुका हुआ था उसकी साफ सफाई की गई। लोगों की जांच की गई। डेंगू मलेरिया के भी सैंपल लिए गए। पीड़ित लोगों का उपचार किया गया। गांव में दवा का छिड़काव भी किया गया ताकि बीमारियों का प्रकोप कम हो सके। गांव खुर्द में 50 वर्षीय व्यक्ति सतपाल सिंह की पत्नी सत्यवती कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी। निजी अस्पताल खुर्जा में ही उपचार कराया जा रहा था। हालत बिगड़ने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लेकर गए लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

एक महीने में चौथी मौत

Bulandshahr News:

50 वर्षीय महिला की मौत से लोग सहम गए क्योंकि एक महीने में चौथी मौत का मामला है। सभी को पहले बुखार आता है और उसके बाद बुखार के कारण हालत बिगड़ जाती है। इससे पहले भी उपचार के दौरान ही अन्य लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों को बीमारियों से बचने के तरीकों से अवगत करा रही है, शिविर लगाए जा रहे हैं। लोगों को दवाई वितरण की जा रही हैं। सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Noida News : ESI अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने से बदलेगी दशा एवं दिशा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : तेज बुखार के बाद लड़की की मौत, महीने में तीसरी मौत से इलाके में दहशत

WhatsApp Image 2023 08 30 at 2.19.28 PM
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:56 AM
bookmark
UP News : बुलंदशहर के खुर्जा में और अन्य आसपास के इलाकों में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुखार के साथ-साथ लोगों को दूसरी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है जैसे पेट दर्द, उल्टी आदि। 102 डिग्री से 104 डिग्री तक बुखार लोगों को हो रहा है। निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं।

बढ़ रहा बुखार का प्रकोप

UP News : बुलंदशहर के खुर्जा इलाके और आसपास के अन्य इलाकों में बुखार लोगों की बड़ी समस्या बन गया है। बुखार के बाद मौत की भी खबर आ रही है, साथ-साथ डेंगू मलेरिया जैसी आशंका भी बनी हुई है। बुखार से पीड़ित मरीजों को पीलिया की समस्या भी हो रही है साथ-साथ हीमोग्लोबिन की भी कमी देखी जा रही है। खुर्जा के अरनिया क्षेत्र में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। UP News : अरनिया की कयोली खुर्द गांव में मंगलवार रात बुखार के बाद एक 18 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया की बेटी शालू को बुखार हुआ था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहत न मिलने पर बुलंदशहर और उसके बाद नोएडा रेफर कर दिया गया था। गांव में एक सप्ताह में दूसरी और महीने में यह तीसरी मौत है। इलाके में दहशत का माहौल है। 18 वर्ष शालू बी ए की छात्रा थी। अचानक बुखार हुआ जिसके बाद उसकी मौत हो गई। गांव कयोली खुर्द में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग उच्चतम कार्रवाई कर रहा

UP News : खुर्जा के गांव खुर्द में यह एक महीने में तीसरी मौत है। सप्ताह में दूसरी मौत के बाद लोगों में नाराजगी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार उच्चतम कार्रवाई कर रहा है। लगातार मरीजों की जांच की जा रही है। डेंगू, मलेरिया टाइफाइड या अन्य कोई भी समस्या पाए जाने पर तुरंत उपचार किया जा रहा है। Noida News : नोएडा के सेक्टर-123 में बनेगा इंटरनेशनल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
अगली खबर पढ़ें

अब यूपी के गांवो के भी बदलेंगें "मुगलिया" नाम,बुलंदशहर के बीजेपी विधायक ने शुरू की मुहिम

Ganv 1
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:29 PM
bookmark
Bulandshahr News:   देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद से कई शहरों के मुगलिया काल के प्रचलित नाम बदले जा चुके हैं। अब बीजेपी उत्तरप्रदेश में गावों के भी मुगलिया नाम बदलने की कवायद शुरू करने वाली है। बुलंदशहर में भी गांवो से मुगल काल से जुड़े शब्दों को हटाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने की है। बुलंदशहर के गांव अकबरपुर से यह मुहिम शुरू की जा रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि लोगों की मांग के बाद इसकी शुरुआत की गई है। Bulandshahr News:

अकबरपुर रैना गांव के नाम बदलने की मांग

बुलंदशहर के अकबरपुर रैना गांव से अकबरपुर नाम को हटाने की मांग की जा रही है। लगातार ग्रामीणों द्वारा इस नाम को बदलकर गांव का नाम सिर्फ रैना रखने की नाम की जा रही थी। गांव वालों का कहना है कि अकबरपुर नाम होने की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि डाक चिट्ठी आने में, बाहरी व्यक्तियों को गांव का पता पूछने में और अन्य योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी होती है क्योंकि गांव के नाम की वजह से भ्रम पैदा होता है। ग्रामीणों का और ग्राम प्रधान का कहना है कि अकबरपुर रैना नाम से अकबरपुर को हटा दिया जाए।  बुलंदशहर के नजदीक सभी गांव से मुगल काल से जुड़े शब्दों को हटाने की भी मुहिम चलाई जा रही है। सदर विधायक द्वारा इस मुहिम को चलाया जा रहा है। Bulandshahr News:

जांच के लिए गांव में पहुंची टीम

ग्रामीणों ने इस विषय को लेकर गांव में पंचायत भी की जिसके बाद नाम हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। शासन को इस बारे में अवगत कराया गया जिसके बाद शासन के निर्देश पर नाम परिवर्तन की जांच के लिए तहसील की टीम गांव में पहुंची। जांच के बाद संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। नायब तहसीलदार ने मामले में संबंधित जांच पड़ताल की है। अकबरपुर ग्राम प्रधान सुनील के अगुवाई में यह कार्य किया जा रहा है।

Mayawati On Election 2024 : अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, मायावती ने कही बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।