Thursday, 26 December 2024

चोरों ने घर से चुराये लाखों के आभूषण और नगदी, छोड़ गए लैपटॉप और बाइक !!

Bulandshshr News : बुलंदशहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदात सामने आ…

चोरों ने घर से चुराये लाखों के आभूषण और नगदी, छोड़ गए लैपटॉप और बाइक !!

Bulandshshr News : बुलंदशहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है। अक्सर वह बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हैं। अब बुलंदशहर के एक मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए।

बच्चों के लिए दवाई लेने गया था इतने में हो गई चोरी

बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले में एक घर में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम  दिया। चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण, नगदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार को बाद में पूरे मामले की सूचना मिली। दरअसल सिकंदराबाद का रहने वाला परिवार अपने घर पर ताला लगाकर बच्चों के लिए दवाई लेने गया हुआ था लेकिन जब वापस लौटा तो पाया कि चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सामने आ रहा है कि चोरों ने जिस घर में चोरी की वहां से 9 लाख के आभूषण, 60000 की नगदी चुरा ली गई  है। जैसे ही परिवार को चोरी की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Bulandshshr News

घर में रखे लैपटॉप और बाइक को क्यों छोड़ दिया?

इस चोरी की वारदात के सामने आने के बाद हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने घर में मौजूद लैपटॉप और अनलॉक बाइक को नहीं चुराया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि घर से नगदी चुराई, आभूषण चुराए लेकिन बाइक जो अनलॉक थी वह उसे साथ नहीं लेकर गए और ना ही घर में रखा लैपटॉप लेकर गए। यदि चोर चोरी की मंशा से आया था तो उसने इन उपकरणों को क्यों छोड़ दिया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर ED की कार्रवाई के विरोध में बुलंदशहर में कांग्रेस का प्रदर्शन

Related Post