Bulandshahr News : बुलंदशहर में ठगी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एक साथ तीन वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति से लोन देने के नाम पर ठगी की गई है, तो दूसरे व्यक्ति के खाते से फर्जी ट्रांजैक्शन कर रुपए निकाल लिए गए और तीसरे व्यक्ति को बेटे के इलाज के नाम पर ठग लिया गया।
दिव्यांगता ठीक करने के नाम पर 93000 की ठगी
बुलंदशहर में ठगी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के व्यक्ति ने बताया कि शातिर ठग ने बेटे के दोनों पैरों की दिव्यांगता को खत्म करने के नाम पर 93000 ठग लिए। व्यक्ति नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामा एनक्लेव का रहने वाला है। 27 अप्रैल को दो अज्ञात लोग उसके पास आए। बेटे की दिव्यांगता ठीक करने का दावा किया। 2 मई को फिर वह लौटे और कुछ दवा देकर चले गए। इसके बाद इलाज के नाम पर 50000 मांगे। पीड़ित ने भरोसे में आकर 50000 दे दिए। इसके बाद भी अलग-अलग समय पर पैसे दिए गए जो तकरीबन 93000 तक हुए लेकिन बाद में ना कोई दवा आई ना कोई इलाज। अब पुलिस मामले मे कार्रवाई कर रही है।
बुलंदशहर न्यूज़
साइबर ठग ने फौजी के एक लाख निकाले
साइबर ठगों ने एक फौजी के खाते से फर्जी ट्रांजैक्शन कर एक लाख रुपए ठग लिए। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जुगसाना का रहने वाला राजेश कुमार पश्चिम बंगाल में आर्मी में तैनात है। पीड़ित फौजी ने बताया कि 17 जून को ट्रांजैक्शन हुई जिसके बाद 99995 की रकम चली गई। पीड़ित ने ना किसी को पैसे भेजे और ना ही कोई ट्रांजैक्शन किया फिर भी खाते से पैसे निकल गए । फिलहाल पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
कार लोन देने के नाम पर ठगी
Bulandshahr News
ठगी का यह मामला सिकंदराबाद से है। कार लोन देने के नाम पर 48500 की ठगी की गई है। तेज सिंह कॉलोनी का रहने वाला ऋषि कुमार पीड़ित ने बताया कि फाइनेंस कंपनी से कॉल आई जिसके बाद उससे लोन कराने के नाम पर 40500 की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है। अब साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है।