Saturday, 11 May 2024

आखिर प्राची निगम को 10वीं में टॉप करने के बाद भी क्यों चुकानी पड़ रही है कीमत?

Prachi Nigam : हर विद्यार्थी (Student) का ख्वाब होता है कि वो परीक्षा में सबसे अच्छे अंक लाकर दुनियावालों के…

आखिर प्राची निगम को 10वीं में टॉप करने के बाद भी क्यों चुकानी पड़ रही है कीमत?

Prachi Nigam : हर विद्यार्थी (Student) का ख्वाब होता है कि वो परीक्षा में सबसे अच्छे अंक लाकर दुनियावालों के सामने अपनी काबिलियत पेश कर सके। जिसके लिए विद्यार्थी वक्त की चिंता किए बगैर लगातार शिद्दत से मेहनत करना शुरू कर देता है। ताकि वो परीक्षा आने पर सभी छात्राओं को पछाड़कर दुनिया में अपने नाम का डंका बडा सके। लेकिन क्या हो जब विद्यार्थी के इतने मेहनत के बाद भी उसे सबकी नजरों के सामने शर्मिदा होना पड़े और ये कहना पड़े कि ‘काश मेरे एक-दो नम्बर और कम आ जाते।’

Prachi Nigam

हाल ही में यूपी बोर्ड (UP Board) के परिणाम (Result) घोषित करके यूपी के टॉपर्स की घोषणा की गई। जिसमें सीतापुर की प्राची निगम (Prachi Nigam) ने 600 में से 591 यानी 98.50 प्रतिशत अंक लाकर यूपी बोर्ड (UP Board) के हाई स्कूल (High School) में सभी छात्राओं को पछाड़कर टॉप (Top) लिस्ट में रही। टॉपर्स लिस्ट में Prachi Nigam का नाम देख स्कूल टीचर्स, दोस्तों-रिश्तेदारों ने प्राची को ढ़ेरों बधाई दी। सोशल मीडिया पर हर तरफ Prachi Nigam छाई है, बेटी की इस उपलब्धि से परिवार काफी खुश है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना Prachi Nigam ने कभी नहीं की थी। दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) के तमाम यूजर्स ने प्राची निगम की प्रतिभा से ज्यादा उनके फेशियल हेयर की तरफ अपनी नजर डाली और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके चलते Prachi Nigam ये कहने पर मजबूर हो गई कि ‘काश मेरे एक-दो नम्बर और कम आते तो अच्छा होता।’

Prachi Nigam ने जताया दुःख

सोशल मीडिया पर Prachi Nigam की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी और कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक इंटरव्यू के दौरान Prachi Nigam ने कहा कि, ‘मेरे शारीरिक बनावट के चलते वीडियो काफी वायरल हो गया। जिसके बाद लोग कमेंट करने लगे कि ये कैसी लड़की है? चेहरे पर बहुत बाल हैं, जिसके चलते ट्रेंडिंग में भी आ गई। शायद एक-दो नम्बर कम आ जाते तो टॉप ना आती। बालों के लिए मुझे काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। प्राची निगम ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, मेरे पहले नम्बर पर आने के बाद शायद लोगों ने पहली बार देखा कि लड़कियों के भी बाल होते हैं। उन्हें अजीब लगा होगा और इसलिए ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए गए।’

प्राची निगम ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Prachi Nigam ने बातचीत के दौरान अपनी राय रखते हुए कहा कि कहा, ‘हाईस्कूल टॉप (High School Topper) करने के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। काफी लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है, मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं और जिन लोगों को मेरी फोटो देखकर लगा कि ये कैसी लड़की है तो उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं। आगे उनका कहना है कि सूरत और सीरत पर कमेंट करने वालों को भी बधाई, क्योंकि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या कह रहे हैं।’

सभी छात्रों को पछाड़कर बनी टॉपर

सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीतापुर की छात्रा Prachi Nigam ने बोर्ड टॉपर (Board Topper) होने पर बेहद खुशी जताते हुए कहा कि, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं हाई स्कूल में बोर्ड टॉपर (High School Board Topper) बनूंगी। मैंने अच्छी तैयारी की, लेकिन नंबर एक स्थान मेरे दिमाग में नहीं था। मुझे गर्व है कि मेरी कड़ी मेहनत सफल हुई।’ Prachi Nigam का लक्ष्य (Aim) इंजीनियर बनना है और वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आईआईटी-जेईई परीक्षा पास करने की तैयारी अभी से कर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कक्षाओं में नियमित उपस्थिति को दिया और इस बात पर जोर दिया कि लगातार प्रयास से उन्हें ये परिणाम मिला है।

Prachi Nigam की मार्कशीट

बता दें इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल (High School UP Board 2024) में लगभग 89.55% विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 82.60% वुद्यार्थी पास हुए हैं। हाईस्कूल की Prachi Nigam ने कड़ी मेहमत करके तमाम स्टूडेंट्स को पछाड़ते हुए 600 में से 591 अंद हासिल किए हैं। यहां देखिए प्राची निगम का रिजल्ट (Prachi Nigam Result) कैसा रहा।

हिंदी – 97 अंक

अंग्रेजी – 97 अंक

गणित – 100 अंक

विज्ञान – 100 अंक

सामाजिक विज्ञान – 97 अंक

कला – 100 अंक

UPSC में निकली बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post