Saturday, 16 November 2024

Gorakhpur News : 7 जुलाई को गोरखपुर में होंगे PM मोदी, वन्दे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

  Gorakhpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को गोरखपुर दौरे को लेकर SPG (विशेष सुरक्षा दल) गोरखपुर…

Gorakhpur News : 7 जुलाई को गोरखपुर में होंगे PM मोदी, वन्दे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

 

Gorakhpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 जुलाई को गोरखपुर दौरे को लेकर SPG (विशेष सुरक्षा दल) गोरखपुर पहुंच गई है। गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर संभावित कार्यक्रमों की सुरक्षा का जायजा SPG ने SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ लिया है। फिलहाल इन दोनों जगहों पर आम पब्लिक के जाने की रोक लगा दी गई है। दोनों जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के साथ ही अब SPG संभाल रही है।

Gorakhpur News :

 

अन्य जिले के फोर्स भी होंगे शामिल

SPG ने सभी होटलों में ठहरे लोगों की सूची मांगी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अन्य जिले से फोर्स की मांग भी भेजी गई है। हालांकि, अभी यह निश्चित नहीं हुआ है कि कितनी फोर्स लगाई जाएगी। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के आदेश पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण होटल के अलावा अन्य ठहराव वाले जगहों पर पुलिस ने संपर्क किया है। सभी जगहों पर रुकने वालों की खुफिया विभाग भी जानकारी जुटा रहा है।

पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से सतर्क

SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि एसपीजी आ गई है। संभावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां की जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग पूरी तरह से सतर्क है। वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर को किले में तब्दील करने की तैयारी है। रेलवे स्टेशन से गीता प्रेस जाने तक इस रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही इस रूट पर पड़ने वाले करीब 500 घरों और उनमें रहने वाले लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पीएम की सुरक्षा का होगा रिहर्सल

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर बुधवार को गोरखपुर में रिहर्सल होगा। पीएम मोदी के हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन और फिर गीता प्रेस तक जाने वाले मेन रूट के अलावा दो अन्य वैकल्पिक रास्ते फाइनल किए गए हैं। इन रूटों पर सुरक्षा को लेकर अन्य तैयारियां जांची जा रही है। साथ ही कल SPG इन रूटों पर पीएम की फिल्ट दौड़ाकर रिहर्सल भी करेगी। इसके अलावा गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन कार्यक्रम स्थलों पर भी सुरक्षा का रिहर्सल किया जाएगा।

Greater Noida : किशोरी का अपहरण, बच्चा लापता

Related Post