Sunday, 12 May 2024

Kanpur Fire Accident : पांचवें दिन बुझी बांसमंडी की आग, 1500 करोड़ हो गए आग में स्वाहा !

Kanpur Fire Accident :  यूपी के कानपुर की कपड़ा बाजार में लगी आग पर अग्निशमन विभाग पांचवें दिन काबू पा…

Kanpur Fire Accident : पांचवें दिन बुझी बांसमंडी की आग, 1500 करोड़ हो गए आग में स्वाहा !

Kanpur Fire Accident :  यूपी के कानपुर की कपड़ा बाजार में लगी आग पर अग्निशमन विभाग पांचवें दिन काबू पा सका। गैर जनपदों से मंगाई गईं अग्निशमन की करीब 30 गाड़ियों को वापस भेज दिया गया। घटनास्थल पर तैनात भारी भरकम फोर्स की संख्या भी घटा दी गई। हालांकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अभी रिलीव नहीं किया गया है। यूं तो अग्निकांड की आग अब काबू में है, लेकिन एआर कॉम्प्लेक्स और हमराज कॉम्प्लेक्स के कुछ हिस्सों से लगातार धुआं निकल रहा है, लेकिन लपटें नहीं हैं। ऐसे में दमकल की 10 गाड़ियां अब भी तैनात हैं।

Kanpur Fire Accident :

 

बुलानी पड़ीं तीन हाइड्रोलिक मशीनें

आग बुझाने में जब जिले के नौ फायर स्टेशनों से मंगाए गई करीब 30 फायर गाड़ियां भी नाकाम होने लगीं, तो पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ, उन्नाव, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, रायबरेली, आगरा आदि जिलों से तीन हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गाड़ियों समेत 30 अन्य अग्निशमन वाहनों को बुलवाया था।

Kanpur Fire Accident: Fire extinguished on fifth day in Kanpur, NDRF and ADRF still deployed

अभी भी निकल रहा धुआं

12 आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में करीब 1000 पुलिसकर्मी घटना के बाद से लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। सुपर हमराज और एआर कॉम्प्लेक्स में रुक रुककर आग भड़क रही थी। बड़ी मशक्कत से आग बुझाई जा सकी। अफसरों ने जब इसकी घोषणा की, तो सबके चेहरे पर संतुष्टि आई, लेकिन कुछ हिस्सों से अभी भी धुआं निकल रहा है।

Kanpur Fire Accident: Fire extinguished on fifth day in Kanpur, NDRF and ADRF still deployed

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ अभी तैनात

हादसे वाली जगह पर सक्रियता अभी भी बरकरार रखी गई है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को अभी रिलीव नहीं किया गया है। जिले की करीब 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियों को अभी भी मौके पर तैनात रखा गया है। वहीं, 250 पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं, जो इमारतों के एक-एक हिस्से को चेक कर रहे हैं।

Kanpur Fire Accident: Fire extinguished on fifth day in Kanpur, NDRF and ADRF still deployed

खोले गए हैं 12 सीसीटीवी कैमरे

इमारतों पर पानी की बौछार करके उन्हें ठंडा किया जा रहा है। इलाके में निगरानी के लिए 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिन्हें खोल दिया गया है। वहीं, इस ब्लॉक से जुड़े करीब 50 घरों को खाली कराया गया था, जिनमें से कुछ में लोग लौट आए हैं। पुलिस ने उन्हें अभी सक्रियता बरतने को कहा है।

1500 करोड़ नुकसान की आशंका

बता दें कि बीते शुक्रवार सुबह करीब 3-4 बजे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एआर कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी। तेज हवा के कारण आग की चपेट में आसपास की पांच अन्य व्यावसायिक इमारतें भी आ गईं थीं। व्यापारियों का 1500 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। आपस में सटी हुईं इमारतों में करीब 1200 दुकानें और गोदाम बताए गए थे। इनमें भारी मात्रा में कॉटन, टेरीकॉट और जॉर्जट के कपड़ों को स्टॉक था।

Kanpur Fire Accident: Fire extinguished on fifth day in Kanpur, NDRF and ADRF still deployed

Related Post