Monday, 23 December 2024

Kanpur Aligarh Highway: कानपुर-अलीगढ़ 6 लेन हाईवे बनकर तैयार, कानपुर से दिल्ली की दूरी 90 किमी.कम

  Kanpur Aligarh Highway :284 किमी लंबा कानपुर-अलीगढ़ हाईवे बनकर तैयार हो चुका है। कारों को चुकाना होगा 135 रुपए…

Kanpur Aligarh Highway: कानपुर-अलीगढ़ 6 लेन हाईवे बनकर तैयार, कानपुर से दिल्ली की दूरी 90 किमी.कम

 

Kanpur Aligarh Highway :284 किमी लंबा कानपुर-अलीगढ़ हाईवे बनकर तैयार हो चुका है। कारों को चुकाना होगा 135 रुपए का टोल, इस हाईवे का पांचवां टोल प्लाजा 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। कुछ महीनों तक टोल में 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी…

यूपी में हाईवे और एक्सप्रेसवे के जरिए विकास ने रफ्तार पकड़ी हुई है। कानपुर और अलीगढ़ के लोगों की कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए शुरू हुआ 284 किमी लंबा कानपुर-अलीगढ़ हाईवे अब बनकर तैयार हो चुका है। इस हाइवे पर कारों को 135 रुपए का टोल चुकाना होगा। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर पांच स्थानों पर टोल टैक्स देना होगा। प्रत्येक 50 से 60 किमी की दूरी पर टोल टैक्स चुकाना होगा। इस हाईवे का यह पांचवां टोल प्लाजा 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। कुछ महीनों तक टोल में 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हाइवे का लोकार्पण कर सकते हैं।

अलीगढ़ से मैनपुरी तक प्रोजेक्ट पूरा

एनएचएआई के परियोजना ने बताया कि कानपुर के कानपुर आईआईटी गेट से लेकर अलीगढ़ तक जीटी रोड (एनएच-91 ) के 284 किमी के प्रोजेक्ट को अलग-अलग हिस्से में बांट कर कार्य करा रहा है। अलीगढ़ से मैनपुरी तक प्रोजेक्ट पहले ही पूरा हो चुका है। इस हाईवे पर कुल 5 टोल प्लाजा पर लोगों को टोल टैक्स देना होगा। 15 अगस्त से कानपुर के शिवराजपुर के पास गांव कंठी नवादा में टोल वसूली शुरू हो जाएगी।

90 किमी कम हुइ दूरी

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक प्रशांत दुबे ने बताया कि कानपुर के मंधना में 6 लेन ब्रिज का काम अंतिम चरणों में हैं। अगस्त के आखिरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ये हाईवे पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इस हाईवे के निर्माण पूरा होने के साथ ही कानपुर से दिल्ली की दूरी करीब 90 किमी. कम हो गई है। हाईवे से दिल्ली की दूरी 420 किमी , जबकि इटावा होकर 510 किमी है।

Kanpur Aligarh Highway

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे

सफर में समय की होगी बचत

बाई रोड कानपुर से अलीगढ़ पहुंचने में अभी सात से आठ घंटे लगते हैं। फोरलेन बनने से दो घंटे का समय बच जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। एटा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को अलीगढ़ में अंदर आने की बजाय बौनेर से आगरा, मथुरा दिल्ली जाने के लिए पहले ही बाईपास बना चुका है। इसी प्रकार दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन कानपुर व एटा के लिए इसी बाईपास से निकल जाते हैं। इससे भारी वाहनों को जाम में नहीं फंसना पड़ता है।

Kanpur Aligarh Highway
प्रधानमंत्री कर सकते हैं लोकार्पण

लोकसभा चुनाव से पहले इस हाईवे के चौड़ीकरण के कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। करीब 3500 करोड़ रुपए से 284 किमी हाईवे के निर्माण पर खर्च किए गए हैं। साल 2019 में इसका निर्माण शुरू किया गया था। अलीगढ़ के बौनेर से आईआईटी कानपुर तक चौड़ीकरण का काम पूरा किया गया है।

Noida News : देश के सबसे सुन्दर शहर में बसने का शानदार मौक़ा, एयरपोर्ट के पास निकली प्लाटों की योजना

Related Post