Kanpur News: यूपी के कानपुर में पनकी थाने का रजिस्टर्ड गुंडा और कई मामलों में वांछित चल रहे अशोक दुबे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह थाने के भीतर मुंशियाने में पुलिस की कुर्सी पर बैठकर एक मामले की बाकायदा पंचायत करा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पनकी पुलिस के खिलाफ कानपुर पुलिस कमिश्ननर ने जांच बैठा दी है।
थाने में रजिस्टर्ड गुंडा पूर्व पार्षद भी है
पनकी के पूर्व पार्षद अशोक दुबे पर पनकी, कल्याणपुर और चकेरी थाने में 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। अशोक दुबे कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी, लूट, हत्या का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, धमकी देना समेत अन्य धाराओं में 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इतना ही नहीं कई मामलों में पनकी थाने से ही वांछित भी है। पनकी थाने का रजिस्टर्ड गुंडा भी है।
Kanpur News: पुलिस कमिश्नर ने मांगा स्पष्टीकरण
सोमवार देर शाम अशोक दुबे का सोशल मीडिया पर पुलिस की कुर्सी पर बैठकर पनकी थाने के भीतर पंचायत का वीडियो वायरल हुआ। हैरानी की बात तो ये है कि ठीक बगल वाली कुर्सी में एक पुलिस वाला भी बैठा है, लेकिन बावजूद उसके अशोक दुबे ही दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाता हुआ दिख रहा है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही है।
Kanpur News: थाना प्रभारी पर है अपराधियों से साठगांठ का आरोप
पनकी थाना प्रभारी विक्रम सिंह के खिलाफ मेरठ में तैनाती के दौरान भी अपराधियों से साठगांठ के कई मामले सामने आए थे। फिलहाल जांच होने के बाद कार्रवाई होनी है। वहीं, इस पूरे मामले में प्रभारी विक्रम सिंह का कहना है कि इस वीडियो की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।