Monday, 23 December 2024

गांजा तस्करी का तरीका देखकर पुलिस भी हुई हैरान

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गांजा तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक दिल्ली रजिस्ट्रेशन…

गांजा तस्करी का तरीका देखकर पुलिस भी हुई हैरान

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गांजा तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर लगी कार से धूआं निकलने पर कार सवार दो युवक और दो युवतियां जान बचाकर बाहर निकले। वहीं आस पास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने कार की बोनट को खुलवाया तो उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) निकला।

Kanpur News

पुलिस ने कार सवार दोनों युवक और दोनों युवतियों को हिरासत में लिया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि दिल्ली नंबर की कार पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था।

कार के बोनट से 20 पैकेट गांजा बरामद

मामला कानपुर के कानपुर-इटावा हाईवे का है। जहां सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित प्रतापपुर के पास दिल्ली रजिस्ट्रेशन की एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार से अचानक धुआं उठने लगा। कार में दो युवक और युवतियां सवार थे। बोनट से धुआं निकलता देख कार युवकों ने सेंट्रल बैंक के पीछे हॉट मिक्स प्लांट पर जाकर गाड़ी खड़ी कर दी। प्लांट के कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए नल से पानी भर कर कार पर डाला। कर्मचारियों ने जब युवकों से बोनट खोलने को कहा, तो वह लोग आनाकानी करने लगे। प्लांट के कर्मचारियों को मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस को सूचना दे दी। जब पुलिस ने बोनट खोला तो उसके अंदर गांजा के 20 पैकट रखे हुए थे। यह नजारा देखकर पुसिल हैरान रह गई।

Kanpur News बोनट में रखे गांजे के पैकेट में लगी आग

बताया जा रहा है कि सचेंडी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास एक चलती इकोस्पोर्ट कार के बोनट से अचानक धुआं उठने लगा। कार चलने की वजह से बोनट में रखे गांजे के पैकेट सुलगने लगे, और उससे धुआं उठने लगा। पुलिस ने कार के बोनट से 20 पैकेट गांजा बरामद किया है। इसके साथ ही कार की डिग्गी से तीन बैग भी बरामद किए हैं। गांजा तस्कर कार में महिलओं को बैठाकर गांजा की खेप लेकर दूसरी जगह में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए कार में महिलाओं को बैठाया गया था, और बोनट में छिपाकर गांजा ले जा रहे थे।

उड़ीसा से दिल्ली लाया जा रहा था गांजा

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट विजय धुल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक युवक दिल्ली का रहने वाला है, तो दूसरा उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है। वहीं दोनों महिलाएं छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि यह लोग उड़ीसा से दिल्ली जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों के बंपर तबादलें, नोएडा में भी बड़ा फेरबदल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post